*हत्या का अपराध कारित करने के आरोप में 05 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अदद चाकू बरामद*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*हत्या का अपराध कारित करने के आरोप में 05 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अदद चाकू बरामद*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा हत्या संबंधित अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष राजघाट व एसओजी प्रभारी मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 337/2024 धारा 191(3),103(1),3(5),131 भा0न्या0सं0 से संबंधित अभियुक्त 1. विकास निषाद 2. विशाल निषाद 3. प्रदीप कुमार 4. जितेन्द्र निषाद व 5. सुग्रीव निषाद को गिरफ्तार किया गया । कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अदद चाकू बरामद किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 12.10.2024 को अभियुक्तगण द्वारा वादी मुकदमा के भतीजे को पुरानी रंजिश को लेकर चाकू से मारकर हत्या कर देने के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया था ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता -*
1. विकास निषाद पुत्र मेघनाथ निषाद निवासी चकरा दोयम अमरुदमण्डी थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
2.विशाल निषाद पुत्र प्रेमनाथ निषाद निवासी चकरा अव्वल अमरुदमण्डी थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
3. प्रदीप कुमार पुत्र गुलाब निषाद निषाद निवासी चपरहट थाना खजनी जनपद गोरखपुर
4. जितेन्द्र निषाद पुत्र मुछेन्दर निषाद निवासी चकरा अव्वल अमरुदमण्डी थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
5. सुग्रीव निषाद पुत्र भोला निषाद निवासी महेवा- मण्डी के पीछे थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 337 /2024 धारा 191(3),103(1),3(5),131 भा0न्या0सं0 थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
*बरामदगी-*
घटना में प्रयुक्त 01 अदद आलाकत्ल चाकू
*गिरफ्तारी की टीम-*
1. इत्यानन्द पाण्डेय थानाध्यक्ष थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 मनीष यादव (एसओजी प्रभारी) जनपद गोरखपुर
3. वरि0उ0नि0 जयप्रकाश सिंह थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
4. उ0नि0 विनय कुमार सिंह चौकी प्रभारी टीपीनगर राजघाट गोरखपुर
5. उ0नि0 संतोष सिंह चौकी प्रभारी अमरुदबाग थाना राजघाट गोरखपुर
6. उ0नि0 सुरेश यादव थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
7. उ0नि0 राजमंगल सिंह (एसओजी टीम ) जनपद गोरखपुर
8. हे0का0 रामइकबाल राव (एसओजी टीम ) जनपद गोरखपुर
9. हे0का0 अरुण खरवार (एसओजी टीम) जनपद गोरखपुर
10. हे0का0 अरुण यादव (एसओजी टीम) जनपद गोरखपुर
11. का0 अर्जुन शर्मा थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
12. का0 रविशंकर पटेल थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
