*खजनी में मूर्ति बिषर्जन के बाद भंडारा स्थल पर चढ़ कर चली लाठियां ,दर्जनों गम्भीर*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*खजनी में मूर्ति बिषर्जन के बाद भंडारा स्थल पर चढ़ कर चली लाठियां ,दर्जनों गम्भीर*
*रिपोर्टर/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी*
गोरखपुर जनपद के खजनी में मूर्ति बिसर्जन के बाद गांव में भंडारे के दौरान भंडारे पर चढ़ लाठियां चलाई गई , जिसमे दर्जनों महिला पुरुष गम्भीर रूप से घायल हो गए। देर शाम लगभग 5 बजे विवाद बढ़ा उसी दौरान मार पीट में दर्जनों के सिर फ़टे और आंतरिक चोटे आई ।सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर कार्यवाही में जुट गई है ।
पूरा मामला खजनी थाना क्षेत्र ग्राम उसवा बाबू का है मिली जानकारी व तहरीर और वायरल बीडीओ साक्ष्य के अनुसार रविवार को 5 देर शाम पांच बजे गांव के नवयुवक मूर्ति बिसर्जन कर भंडारा कर रहे थे , आरोप है उसी दौरान हरिजन बस्ती से राम प्रताप राव पुत्र जवाहिर प्रसाद ,व हाफिहर पुत्र रामा प्रसाद , महेन्द्र प्रसाद पुत्र रामा , सत्यपाल पुत्र रामसजन , नन्दलाल पुत्र रामसरन लक्की पुत्र राजेश सत्यम पुत्र विरेन्द्र , शिव कुमार पुत्र मुन्नीलाल सूरज पुत्र लालदेव वगैरह लाठी डंडे लेकर भंडारे में गाली गुप्ता देते हुए चढ़ गए , और लाठी डंडे रॉड से लैस लोगो ने हमला बोल दिया, जिससे भंडारे में भोजन खिला रहे रंजीत निषाद ,अजय निषाद , सभाजीत निषाद , मंजू सिंह व रीता निषाद , कांति सिंह सहित अन्य कई लड़कियां गम्भीर रूप से घायल हो गई ,जिसमे आधा दर्जन महीला पुरुष गम्भीर है ,
घटना के सूचना बाद थानाध्यक्ष सदानन्द सिन्हा सहित सीओ खजनी मौके पर पहुंचे ,जांच पड़ताल में जुट गए ,पुलिस अनुसार दोनों पक्ष में मार हुई ,दोनों तरफ से तहरीर मिली ,लेकिन घटना में मिले साक्ष्य अनुसार एक पक्ष चढ़ कर हमला करने के संकेत मिल रहे है ,जिसमे दर्जनों लोग घायल है । फिहलाल पुलिस जांच में क्या करती है वक्त बताएगा । लेकिन घटना चर्चा बिषय बन चुका है ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
