*एसओजी टीम एवं मारकुण्डी टीम ने नवजात बच्ची के अपहरण की घटना का किया सफल अनावरण*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
चित्रकूट 15 अक्टूबर 2024
*एसओजी टीम एवं मारकुण्डी टीम ने नवजात बच्ची के अपहरण की घटना का किया सफल अनावरण*
*01 महिला सहित 05 अभियुक्त गिरफ्तार, नवजात बच्ची सकुशल बरामद
जनपद चित्रकूट पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मऊ जयकरन सिंह के पर्यवेक्षण में एसओजी व थाना मारकुण्ड़ी की संयुक्त टीम द्वारा नवजात बच्ची के अपहरण की घटना का खुलासा करते हुये 04 दिन की नवजात बच्ची को बरामद कर अपहरण करने वाले 05 अभियुक्तों को घटना मे प्रयुक्त 01 बैगनआर कार व 01 मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया।
1.अमित पटेल पुत्र शिवबाबू निवासी मुजाहिदपुर मूरतगंज थाना संदीपन घाट जनपद कौशाम्बी
2.सुधीर सिंह उर्फ डाक्टर पुत्र दयाराम निवासी मलाकनगर थाना चरवा जनपद कौशाम्बी
3.जंसवन्त प्रजापति पुत्र रामसुचित प्रजापति निवासी रामनगर थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज
4.संतोष कुमार मिस्त्री पुत्र गुलाब सिंह पटेल निवासी मुजाहिदपुर मूरतगंज थाना संदीपन घाट जनपद कौशाम्बी
5.गुड्डू देवी पत्नी गोरेलाल आरख निवासी गोपीपुर थाना मारकुण्डी जनपद चित्रकूट
सुबह मेरे ही गांव का मेरा परिचित अमित कुमार पुत्र शिबबाबू मेरी गाड़ी ले गया था। संतोष मिस्त्री की निशादेही पर अमित पटेल उपरोक्त तथा घटना में प्रयुक्त गाड़ी को हिरासत/कब्जा में लिया गया । कड़ाई से पूंछतांछ में बताया कि मैं गाड़ी में चालक के रुप में था तथा मेरे साथ गाड़ी में अनामिका अस्पताल मूरतगंज की देखरेज करने वाला सुधीर सिंह उर्फ डाक्टर पुत्र दयाराम निवासी मलाकनगर थाना चरवा जनपद कौशाम्बी तथा उनका मित्र जंसवन्त प्रजापति पुत्र रामसुचित प्रजापति निवासी रामनगर थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज टीवीएस राइडर मोटरसाइकिल से मानिकपुर पहुंचे जहां से आशा बहू गुड्डू देवी पत्नी गोरेलाल आरख निवासी गोपीपुर थाना मारकुण्डी जनपद चित्रकूट को गाड़ी में लेकर टिकरिया रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां से एक नवजात बच्ची को उसके पिता से 10 हजार रुपये में खरीदकर था। बच्ची अनामिका अस्पताल में सुधीर सिंह की देखरेख में है। एसओजी एवं थाना मारकुण्डी के टीमों द्वारा तत्काल अनामिका अस्पताल के पास पहुंचकर अस्पताल के पास से सुधीर सिंह उर्फ डाक्टर व जसवंत प्रजापति को नवजात बच्ची के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल टीवीएस राइडर UP-70 GW-4410 को बरामद किया। आशा बहू गुड्डु देवी उपरोक्त को मारकुण्डी तिराहा मानिकपुर से गिरफ्तार किया गया।
उपरोक्त अभियुक्तो के कब्जे से नवजात बच्ची की बरामदगी एवं खरीद फरोख्त की बात प्रकाश में आने के आधार पर धारा 81,84,87 जे0जे0 एक्ट की बढोत्तरी की गयी तथा बरामशुदा घटना में प्रयुक्त कार एवं मोटरसाइकिल को धारा 207 एवी एक्ट के तहत सीज किया गया।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त जसवन्त प्रजापति उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मेरी शादी को 10 वर्ष हो रहा है मेरी कोई संतान नही है। मेरी पत्नी को लोग ताना मारते है इसलिये हम लोगो ने योजना बनाकर इस घटना को अंजाम दिया।
उपरोक्त घटना नवजात बच्ची के पिता सुनील कुमार उपरोक्त की भी संलिप्तता पायी गयी जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रय़ास किये जा रहे है।
1.निरीक्षक एमपी. त्रिपाठी एसओजी प्रभारी
2.आरक्षी पवन राजपूत
1.प्रभारी निरीक्षक मारकुण्ड़ी शिवआसरे
2.वरि0उ0नि0 शैलन्द्र चन्द्र पाण्डेय
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space