*भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने 1600 ग्राम चरस(165 गोली) किया बरामद-दो लोग गिरफ्तार*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने 1600 ग्राम चरस(165 गोली) किया बरामद-दो लोग गिरफ्तार*
सोनौली/ महराजगंज ! भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने 1600 ग्राम चरस(165 गोली) बरामद किया है। इस सिलसिले दो लोगों को गिरफ्तार कर मुकदमा अपराध संख्या 169/ 2024 धारा 8/22/23 एनडीपीएस एक्ट के तहत अग्रिम विधिक कार्रवाई हेतु न्यायालय महराजगंज रवाना किया गया।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीना द्वारा भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर चल रहे अवैध तस्करी मादक पदार्थ रोकथाम अभियान के तहत दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशन एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी जय प्रकाश त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में व अंकित कुमार सिंह थानाध्यक्ष सोनौली की अध्यक्षता में टीम का गठन किया गया था। पुलिस व एसएसबी कि संयुक्त टीम मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान नेपाल से फरेंदी तिवारी गांव के रास्ते दो लोग यूपी 56 डी 3037 बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल से भारत आ रहे थे। मुखबिर की सूचना पर जब बाइक की तलाशी ली गई तो 1600 ग्राम नेपाली चरस बरामद हुआ। इस सिलसिले में पुलिस ने मुलायम यादव पुत्र श्याम सहाय यादव निवासी पिपरहिया थाना सोनौली अनिल चौधरी पुत्र झीनक चौधरी वार्ड नंबर 12 थाना सोनौली को गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर अग्रिम विधिक कार्रवाई हेतु न्यायालय महराजगंज रवाना किया।चरस बरामद करने वाली टीम में पुलिस की तरफ से उपनिरीक्षक अभय कुमार उपाध्याय, हेड कांस्टेबल अक्षय कुमार , कांस्टेबल अवनीश कुमार यादव और एसएसबी की टीम में सहायक सेनानायक हरिमोहन मीना,जीडी एसआई महेंद्र कुमार, एचसी/ जीडी मार्कंडेय,सीटी/जीडी श्याम नारायण महतो और सीटी/जीडी जीवन कुमार मौजूद रहे। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद चरस की कीमत लाखों में बताई जा रही है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space