*सोनौली निरंजन होटल के भूमि पर अवैध पार्किंग शुल्क की हो रही वसूली*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सोनौली निरंजन होटल के भूमि पर अवैध पार्किंग शुल्क की हो रही वसूली*
सोनौली महाराजगंज। भारत और नेपाल की सीमा पर स्थित सोनौली में चर्चित निरंजन होटल सरकार ने लीज पर दे दिया है लोगों को यह उम्मीद थी की चर्चित निरंजन होटल को लीज पर दिए जाने के बाद सुचारू रूप से संचालित होगा लेकिन संचालित होने की बात कौन कहे इस समय होटल दूर व्यवस्था का शिकार हो चुका है अब वहां होटल का संचालन कम उसकी भूमि को अवैध रूप से पार्किंग स्थल के रूप में तब्दील कर दिया गया है ।जहां काफी संख्या में चार पहिया वाहन आकर के खड़े होते हैं और पार्किंग के नाम पर डेढ़ सौ रुपए से लेकर₹500 तक की वसूली प्रतिदिन की जा रही है बताया जा रहा है कि सैकड़ो गाड़ियां प्रतिदिन निरंजना होटल के भूमि में खड़ी होती है और उसके लिए विधिवत डेढ़ सौ रुपए से लेकर₹500 तक की रसीद काटी जा रही है इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि होटल की भूमि में ही करीब 500 से अधिक हरे पेड़ भी मौजूद थे उन पेड़ों को काटा जा चुका है इस तरह से देखें तो चर्चित निरंजना होटल अपने दुर्व्यवस्था पर आंसू बहा रहा है जन सामान्य को होटल की सुविधा नहीं मिल पा रही है होटल में रुकने के लिए यदि कोई जाता है और भूल से उसने अपनी गाड़ी उस भूमि खड़ा कर दिया तो उससे भी पार्किंग शुल्क के नाम पर जबरिया वसूली की जाती है यदि किसी ने देने से इनकार किया तो उसे अपमानित भी होना पड़ता है। इस संबंध में जब उप जिलाधिकारी नौतनवा नंदकुमार मौर्य से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है। अधिवक्ता डाक्टर मनीष चौबे ने इसकी शिकायत उपनिदेशक पर्यटन लखनऊ तथा क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी गोरखपुर को शिकायती पत्र भेजकर अवैध रूप से की जा रही पार्किंग शुल्क को बंद कराकर पूरे प्रकरण के जांच की मांग किया है।
नौतनवा से दिनेश मिश्रा की रिपोर्ट
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space