*घुघली पुलिस ने दो व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर भेजा जेल*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*घुघली पुलिस ने दो व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर भेजा जेल*
घुघली, महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के
सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान में दिये गये निर्देश के
क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के
निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर महराजगंज के पर्यवेक्षण
तथा थानाध्यक्ष घुघली रामचरन सरोज की अगुआई में
उ०नि० रमेश चन्द्र वरुण, उ0नि० मनोज कुमार
यादव, उ0नि० अमित रंजन सिंह, हे०काo अभय
कुमार, हे०का देवानन्द कुमार, का० आनन्द
कुशवाहा, का0 रतन जायसवाल के द्वारा देखभाल
क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन आदि के दौरान आज
दिनांक 17.10.2024 समय रात्रि करीब 01.45 बजे
मुखबिर खास की सूचना के आधार पर बैकुण्ठी घाट
मन्दिर के पास अभियुक्त तबरेज पुत्र सिकन्दर निवासी
मन छपरा थाना खड्डा बजार जनपद कुशीनगर उम्र
करीब 30 वर्ष को एक अवैध तमंचा 32 बोर व 02
जिन्दा कारतूस 32 बोर के साथ गिरफ्तार कर
मु०अ०सं०- 387/ 24 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम काअभियोग पंजीकृत किया गया तथा
अभियुक्त आरिफ पुत्र लड्डु निवासी डोमन छपरा थाना
खड्डा बजार जनपद कुशीनगर उम्र 25 वर्ष को एक किलो
300 ग्राम नाजायज गाँजा के साथ गिरफ्तार कर
मु0अ0सं0- 388 / 24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का
अभियोग पंजीकृत करते हुये अग्रिम विधिक कार्यवाही कि जा रही है
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space