*गांधी चौक यात्री प्रतीक्षालय पर ठेलों एवं छोले-बटूरे वालो का कब्जा=*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*गांधी चौक यात्री प्रतीक्षालय पर ठेलों एवं छोले-बटूरे वालो का कब्जा=*
सतीश त्रिपाठी( ग्रुप एडीटर)=
नौतनवां । महराजगंज। नगरपालिका नौतनवा की मंशा थी कि यात्रियों को धूप एवं बारिश में सड़क किनारे सपरिवार खड़े होकर बस का इंतजार न करना पड़े। इसके लिए लाखों रुपये खर्च कर यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराया गया, लेकिन सही मायने में यात्रियों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। कारण है कि यात्री प्रतीक्षालय पर ठेला-खोमचा दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया लिया। पुलिस व प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। जबकि इसी चौराहे पर सुबह शाम पुलिस तैनात रहती है। प्रशासनिक अधिकारी भी इसी चौक से होकर जाते हैं। नगर पालिका नौतनवा में सड़क से लेकर पटरी तक अतिक्रमण एक लाइलाज बीमारी बन गई है। नौतनवा का सबसे अतिव्यस्त चौराहा गांधी चौक पर यात्री प्रतीक्षालय पांच वर्ष पूर्व यात्रियों की सुविधाओं के लिए बनवाया गया। प्रतीक्षालय यात्रियों के लिए वरदान बन गया। इसके सामने फल, फास्ट फूड का ठेला लगाने पर प्रतिबंध कुछ दिनों तक कायम रहा, लेकिन बाद में धीरे-धीरे स्थिति बदल गई। अब आलम यह कि प्रतीक्षालय के सामने ठेला एवं फास्टफूड की दुकानदारों के चलते शेड तक पहुंचना संभव नहीं। पहुंच भी गए तो बेंच पर इन दुकानदारों के सामान तथा ग्राहक बैठकर सामग्रियों का सेवन करते हैं। उन्होंने शेड को भंडार गृह बना दिया है। इसके चलते सामने से बस गुजर जाए पर यात्री देख नहीं पाता है। देखे भी तो दो मिनट तक रुकने वाली बस तक पहुंचना आसान नहीं। ऐसे में यात्री अब प्रतीक्षालय की बजाय बारिश तथा तपती धूप में बसों का इंतजार करते हैं।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space