*बस्ती में चला प्रशासन का औचक निरीक्षण*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*बस्ती में चला प्रशासन का औचक निरीक्षण*
बस्ती -थाना एएचटीयू व श्रम विभाग की संयुक्त कार्यवाही में बालश्रम/बाल बन्धुआ मजदूरी, बाल भिक्षावृत्ति की रकथाम हेतु ढाबों, दुकानों, गैराजों वर्कशाप में अभियान चलाया गया-
जनपद के थाना AHTU बस्ती टीम से निरी0 विनय कुमार पाठक मय टीम व श्रम विभाग की संयुक्त टीम के साथ क्षेत्र में पड़ने वाले ढाबों, दुकानों, वर्कशॉप, गैराजों आदि संदिग्ध स्थानों पर ऑपरेशन मिशन शक्ति विशेष अभियान के अन्तर्गत बालश्रम/बाल बन्धुंआ मजदूरी, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु ढाबों, दुकानों, गैराजों, वर्कशॉप इत्यादि सम्भावित स्थानों पर रेस्क्यू/चेकिंग अभियान के दौरान चेकिंग में 05 नाबालिग बालक बाल श्रम करते हुये मिले, एएचटीयू व श्रम विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बच्चे को रेस्क्यू कर बच्चों को उनके परिजन को सुपुर्द किया गया । श्रम प्रवर्तन अधिकारी बस्ती द्वारा वर्कशाप के मालिक के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी । एएचटीयू व श्रम विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दुकानों, वर्कशाप ,गैराजों,दुकानें,वर्कशॉप आदि के मालिकों कों कड़ी हिदायत दी गयी कि किसी भी 18 वर्ष से कम उम्र के बालक/बालिका से काम न कराये । एएचटीयू टीम द्वारा मानव तस्करी, बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति न कराने सम्बन्धी आवश्यक निर्देशों से आम जनमानस को जागरूक किया गया । इमरजेंसी सहायता हेतु शासन द्वारा जारी टोल फ्री हेल्पलाइन न0. 1090,1098,108,112,1076,181 आदि के संबंध में जानकारी दी गई ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space