*बस्ती में – भीषण दुर्घटना अयोध्या से गोरखपुर जा रही सरकारी बस औरडंपर में हुई टक्कर*
कृपया इस न्यूज को शेयर करें
|
*बस्ती में –
भीषण दुर्घटना
अयोध्या से गोरखपुर जा रही
सरकारी बस औरडंपर में हुईटक्कर*
बस्ती से –
घटना दोपहर के बादकीबताई जा रही –
NH -28 पर पचवस से आगे हुई दुघर्टना
सवारी से भरी बसअयोध्या से गोरखपुर के लिए जा रही थी
डंपर के अचानक ब्रेक लगाने से हुई दुर्घटना
हादसे में 10 से अधिक लोगगंभीर रूप से घायल हुए
जिनकोजीवन सारथी बनेएंबुलेंस 108की एम्बुलेंसों कीमदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रविक्रमजोतमें कराया गया भर्ती !
घायलों में बायसवा जिला -बस्ती के रहने सुभाष चन्द्र उपाध्याय पुत्र राजेन्द्र उपाध्यायप्रीति उपाध्यायप्रीति उपाध्यायउम्र 42 वर्षपत्नी सुभाष चंद्रनेहा शुक्लाउम्र 44 वर्षपत्नी मनोज शुक्लालालगंज बस्ती के ही रहने वालेमनोज शुक्ला पुत्र सतीश चंद्रउम्र 52 वर्ष ;
इसी क्रम में जनपद – गोरखपुर की रहने वाली नेहा त्रिपाठीपुत्रीपुत्रीलाल कृष्ण त्रिपाठीउम्र 25 वर्षउम्र 25 वर्षधर्मसिंहवाँ
जनपद संतकबीर नगर के रहने वालेअखिलेश त्रिपाठीपुत्र शत्रुघ्ननाथ त्रिपाठीउम्र 52 वर्षऔर दूसरे लोग भीगंभीर रूप से
हो गए घायल ।जहांग्रामीणों के सहयोग से एंबुलेंस सेवा 108के प्राथमिक उपचारऔर सक्रियताऔर पुलिस विभागदोनों की अच्छी रहीसर्विस ।
डंपरडंपर के ब्रेक लगाने से हुआ हादसे में
10 से अधिक लोग हुए घायल
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार -संतकबीरनगर केअखिलेश त्रिपाठी जी की हालत नाजुक होने के कारणउन्हें सामुदायिक केंद्र विक्रमजोत से अयोध्या मेडिकल कॉलेज कोकर दिया गया रेफर ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space