*थाना श्यामदेउरवा में जिलाधिकारी महराजगंज अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
महराजगंज।आगामी त्योहारों के शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज मंगलवार को थाना श्यामदेउरवा में जिलाधिकारी महराजगंज अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में नागरिक सुरक्षा समिति और क्षेत्र के दोनों समुदायों के प्रमुख व प्रबुद्ध लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने सभी उपस्थित लोगों से सीधे संवाद किया और त्योहारों को आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की।
बैठक में त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए। यह सुनिश्चित किया गया कि त्योहारों के आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और शांति व्यवस्था बनी रहे।
इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर आभा सिंह, थानाध्यक्ष श्यामदेउरवा अभिषेक सिंह, और क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space