*अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड समेत विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड समेत विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण*
महराजगंज। आज दिनांक 22.10.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन में मंगलवार परेड की सलामी ली गयी तथा परेड मार्च अप/स्क्वाड ड्रिल कराया गया एवं परेड / परेड मार्च/ स्क्वाड ड्रिल का निरीक्षण किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने हेतु पुलिस कर्मियों की दौड़ लगवाई तथा आगे भी शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने हेतु नियमित रूप से परेड, व्यायाम करने हेतु निर्देशित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने हेतु मंगलवार परेड व योगाभ्यास / शस्त्राभ्यास/ड्रिलस्क्वाड कराया गया तथा अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने एवं विषम परिस्थितियों से निपटने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बाद परेड, पुलिस लाइन परिसर का भ्रमण किया गया तथा डायल यूपी 112 गाडियों, आरक्षी बैरक, मेस, शौचालय, फील्ड यूनिट, रेडियो शाखा, 112 कंट्रोल रूम, डीसीआर कक्ष, महिला हॉस्टल, आरटीसी बैरक, पुलिस लाइन परिसर आदि का निरीक्षण किया गया व निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों को पूर्ण करने एवं साफ सफाई हेतु प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। पुलिस कर्मियों हेतु पीने के लिए स्वच्छ पेयजल व मेस की व्यवस्था आदि का जायजा लिया गया व मेस में गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने तथा समुचित साफ सफाई रखने व मेस में गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने तथा
समुचित साफ सफाई रखने के लिए निर्देश दिये गये। आज दिनांक 22.10.2024 दिन मंगलवार को पुलिस लाइन महराजगंज में अपर पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में थाना घुघली, कोल्हुई, बरगदवा, परसा मलिक के अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ आगामी त्योहारों के दृष्टिगत किसी भी प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने हेतु दंगा नियंत्रण (बलवा ड्रिल) का अभ्यास कराया गया। |
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space