*दीपावली पर्व को देखते हुए की गई छापेमारी*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
मिर्जापुर: 24अक्टूबर 24 *दीपावली पर्व को देखते हुए की गई छापेमारी*
*आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उo प्रo, लखनऊ* एवं ज़िलाधिकारी मीरजापुर के आदेशों अनुपालन में *दीपावली कर पर्व* पर आम जनमानस को गुणवत्तापूर्ण खाद्य/ पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के प्रयोजन से चलाये गए विशेष अभियान में आज दिनांक 24.10.2024* को विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा जनपद में अभिसूचना आधारित कार्यवाही करते हुए जनपद के नगर पालिका क्षेत्र मुकेरी बाजार में छापेमारी की कारवाही की गई एवं खाद्य पदार्थ खोया के *04 नमूने* लेकर जाँच हेतु प्रयोगशाला को प्रेषित किये गए। विस्तृत विवरण
1 ) चंद्रशेखर सिंह, मुकेरी बाजार, 2) संजय कुमार विश्वकर्मा, मुकेरी बाजार,3) शिवम् सिंह, मुकेरी बाजार व 4) कल्लू केशवानी, मुकेरी बाजार से कुल 4 खोया के नमूने संग्रहित किए गए।
सभी नमूने जांच हेतु शासन द्वारा नामित प्रयोगशाला प्रेषित किए गए। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
सभी दुकानदारों को प्रतिष्ठान में साफ सफाई रखने, खाद्य रंगोंका प्रयोग केवल मिठाई एवं नमकीन में निर्धारित मात्रा में करने , एक्सपायरी अथवा खराब सामान की बिक्री कदापि न करने एवं क्रय विक्रय के बिल बाउचर एवं रजिस्टर प्रतिष्ठान में रखने के निर्देश दिए गए।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space