*महाराजगंज कलेक्टर सभागार में संस्कृत विद्यालय के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरित किया गया*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*महाराजगंज कलेक्टर सभागार में संस्कृत विद्यालय के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरित किया गया*
महराजगंज, 27 अक्टूबर 2024, आज कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश के समस्त संस्कृत विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के विद्यार्थियों के लिए संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ एवं 69,195 विद्यार्थियों को ₹586 लाख की छात्रवृत्ति के संवितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सदर ने कहा कि संस्कृत सनातन का आधार स्तंभ है। इस भाषा से न सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर ने बहुत कुछ सीखा है। मा मुख्यमंत्री जी ने संस्कृत छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से संदेश दिया है कि सनातन का यह आधार स्तंभ बहुत मजबूत है और उत्तर प्रदेश सरकार इस स्तंभ को और अधिक दृढ़ता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। आज इस कार्यक्रम में उपस्थित संस्कृत महाविद्यालयों/विद्यालयों के प्राचार्य और प्रधानाचार्य बेहद प्रसन्न हैं। इस प्रसन्नता का कारण भी है। पहले जहां सिर्फ 300 संस्कृत के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्राप्त होता था। वहीं आज मुख्यमंत्री द्वारा संस्कृत छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से 69,195 विद्यार्थियों को ₹586 लाख की छात्रवृत्ति का संवितरण किया जा रहा है। सरकार के इस पहल से छात्रों में संस्कृति के प्रति रुचि बढ़ेगी और यह भाषा अधिक समृद्ध और सशक्त रूप में सामने आएगी। उन्होंने छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले जनपद के संस्कृत छात्र–छात्राओं को भी शुभकामना दिया।
मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रोजेक्ट अलंकार के माध्यम से संस्कृत विद्यालयों का कायाकल्प कर रही है। इस अवसंरचनात्मक सुधार से संस्कृत विद्यालयों को अत्यधिक लाभ प्राप्त होगा। साथ ही इस संस्कृत छात्रवृत्ति योजना से भी संस्कृत के विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ेगा और यदि कहीं संस्कृत विद्यालय और उसके विद्यार्थित थोड़ा बहुत उपेक्षित महसूस कर रहे होंगे, तो वह उपेक्षा का भाव भी दूर होगा। मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद 1138 विद्यार्थियों को भी छात्रवृत्ति प्राप्त होने की बधाई दी।
धन्यवाद ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप शर्मा जी द्वारा किया गया।
इससे पूर्व विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया और विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर देवी सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको नमन किया गया और संस्कृत में सरस्वती वंदना और गणेश वंदना का गान उपस्थित लोगों द्वारा किया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि संस्कृत छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत जनपद के 1138 संस्कृत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान किया जाएगा। छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा 06 व 07 के छात्रों को ₹ 600/– वार्षिक, कक्षा 08 के छात्रों को ₹ 900/– वार्षिक, कक्षा 09 व 10 के छात्रों को ₹ 1200/–वार्षिक और कक्षा 12 के छात्रों को ₹ 1800/- वार्षिक छात्रवृत्ति प्राप्त होगी। इसी प्रकार शास्त्री के छात्रों को ₹ 2400/- वार्षिक और आचार्य के छात्रों को ₹ 3000/- वार्षिक छात्रवृत्ति प्राप्त होगी। योजना के तहत पहली अर्धवार्षिक किश्त के रूप में 1138 छात्र–छात्राओं को ₹ 809550/– रुपए छात्रवृत्ति के रूप में प्राप्त होंगे।
कार्यक्रम में उ0 मा0 विद्यालय अध्यक्ष यज्ञेश नारायण उपाध्याय,अरूणेश, शैलेन्द्र मणि, आशुतोष पति त्रिपाठी, तरूण तिवारी, अजीत भास्कर, पुनीता मिश्रा, रचना सिंह,शुष्मा राय, विनोद तिवारी सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
