*सड़क हादसे में 2 की मौत- निचलौल रोड स्थित बरोहिया मछली पालन केंद्र के पास हुआ बड़ा हादसा*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सड़क हादसे में 2 की मौत- निचलौल रोड स्थित बरोहिया मछली पालन केंद्र के पास हुआ बड़ा हादसा*
बरोहिया/महराजगंज: महराजगंज निचलौल रोड स्थित बरोहिया में मछली पालन केंद्र के पास एक सेवन सीटर ट्रिबर और ट्रक के टक्कर में दो की मौके पर ही मौत हो गयी।आपको बता दें रिनॉल्ट की ट्रिबर गाड़ी नम्बर up 56 AP8678 जो सिसवा से कपिया आ रही थी और एक ट्रक UP25 BT8926 जो निचलौल से महराजगंज की ओर जा रही थी दोनो की बरोहिया तारा मत्स्य केन्द्र के पास सीधी टक्कर में दो की मौत हो गयी ।महन्थ जो मारुति गाड़ी मालिक थे और गाड़ी खुद चला रहे थे कि मौके पर ही जान चली गयी ,वही एक महिला के गोद में बैठा एक 17 वर्षीय बच्चे की भी मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार मारुति में कुल एक ही परिवार के 6 लोग सवार थे जो कपिया निवासी थे जिनमें 2 की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, तो 4 को गम्भीर चोटें आईं हैं जिन्हें ICU में रखा गया है ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space