*सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर दीपावली के सार्वजनिक अवकाश को दृष्टिगत रखते हुए आज कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
महराजगंज, 29 अक्टूबर 2024,सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर दीपावली के सार्वजनिक अवकाश को दृष्टिगत रखते हुए आज कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर जिलाधिकारी अनुनय झा, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा सहित अन्य लोगों ने माल्यार्पण कर सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन किया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई और राष्ट्र के लिए सरदार पटेल के योगदान की चर्चा करते हुए कहा की अगर आज हम एक मजबूत राष्ट्र के रूप में वैश्विक पटल अपनी मजबूत उपस्थिति को दर्ज करा रहे हैं, तो उसमे सरदार पटेल जैसी हस्तियों का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि अनेक रियासतों में विभाजित देश को एक राष्ट्र के रूप में संगठित करने का अत्यंत दुरूह कार्य सरदार पटेल के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इसके लिए राष्ट्र सदैव उनका ऋणी रहेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सरदार पटेल को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि हम कोई ऐसा कार्य न करें, जो राष्ट्र की एकता को खतरे में डालता हो और इसको हम विकसित राष्ट्र बनाने हेतु यथासंभव अपना योगदान दें।
अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि सरदार पटेल जैसे दृढ़ इच्छाशक्ति वाले व्यक्ति विरले होते हैं और यह उनकी इसी इच्छाशक्ति का परिणाम था की एक अत्यंत जटिल व अनेक रियासतों में विभाजित राष्ट्र एक हो सका।
इस अवसर पर अपर उपजिलाधिकारी नंद प्रकाश, ओएसडी डीएम आर.पी. सिंह, विष्णु मिश्रा, केशव कन्नौजिया, तपन गुप्ता, मनीष शर्मा, सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space