*राज्य कर विभाग खरीददारी करने पर देगा ईनाम।*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*राज्य कर विभाग खरीददारी करने पर देगा ईनाम।*
उपायुक्त वाणिज्य कर आर.पी. चौरसिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि राज्यकर विभाग द्वारा 31.10.2024 तक प्रदेश के अंदर ज्वेलरी, मिठाई, मेवा, गिफ्ट, ड्राई फ्रूट्स एवं इससे सम्बन्धित किसी भी खरीदारी पर जी.एस.टी. नम्बर अंकित बिल पर इनाम प्रदान करेगा।
उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर तक खरीदारी पर जी.एस.टी. नं. अंकित बिल प्राप्त कर ग्राहक बिल पर अपना मोबाईल नम्बर अंकित कर बिल का फोटो राज्य कर विभाग के नम्बरों पर व्हाट्सअप कर ईनाम प्राप्त सकते हैं।
राज्य कर विभाग के 7235001060, 7235001141, 7235001061, 7235001142, 7235001062, 7235001143, 7235001104, 7235002833, 7235001109 और 7235002834 नंबरों पर बिल व्हाट्स ऐप पर भेजा जा सकता है। राज्य कर विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के प्राप्त बिलों के आधार पर लाटरी निकाली जायेगी और विजेता उपभोक्ताओं को ईनाम दिया जायेगा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space