नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8756625830 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , *04अंतरराष्ट्रीय चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार* – News Anti Corporation Bharat

News Anti Corporation Bharat

Latest Online Breaking News

*04अंतरराष्ट्रीय चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

*इलेक्ट्रानिक की दुकान में नकबजनी का अपराध कारित करने के आरोप में 04 नफर अंतर्राष्ट्रीय चोरों को गिरफ्तार किया गया व 01 नफर बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, कब्जे से चोरी का 36,61,000 रु0 (छत्तीस लाख, इकसठ हजार रू0), 01 अदद सोने व 02 अदद चाँदी के सिक्के तथा घटना में प्रयुक्त 02 अदद दो पहिया वाहन व 05 अदद मोबाइल बरामद*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा चोरी/नकबजनी के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक अपराध के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व एसओजी/स्वाट टीम के नेतृत्व में मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत पर मु0अ0सं0 281/2024 धारा 331(4), 305 बीएनएस से संबंधित 04 नफर अभियुक्त 1. राजकुमार सिंह उर्फ टिंकू, 2. सुल्तान उर्फ राजू, 3.आदर्श मिश्रा उर्फ सलोने व 4. रामरक्षा यादव उर्फ तेजू यादव को गिरफ्तार किया गया तथा 01 नफर बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । कब्जे से चोरी के 36,61,000 (छत्तीस लाख इकसठ हजार) रू0 नगद, 01 अदद सोने व 02 अदद चांदी के सिक्के, घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल व 01 अदद स्कूटी तथा 05 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2), 317 (4) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं । अभियुक्तों के विरुद्ध हिस्ट्रीशीट व गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जायेगी ।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
वादी मुकदमा की थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्थित दुर्गाबाड़ी में खाटु सेल्स कार्पोरेशन के नाम से इलेक्ट्रानिक की होलसेल की दुकान है । दिनांक 22.10.2024 को वादी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दिया गया कि दिनांक 21.10.2024 की रात्रि में उनकी दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा करीब 45,40,000 (पैतालीस लाख चालीस हजार) रू0 नगद व सोने एवं चांदी सिक्के चोरी कर लिये गये हैं, जिसके संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया ।

*अभियुक्तों से पूछताछ का विवरण-*
पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि एक व्यक्ति (बाल अपचारी) वादी मुकदमा की दुकान में काम करता था । दुकान में होने वाले लेन-देन व पैसों के रख-रखाव के संबंध में उसे जानकारी थी, जिसके बारे में उसने अपने साथियों को बताया । अभियुक्तों द्वारा दुकान में चोरी करने की योजना बनायी गयी तथा दिनांक 21.10.2024 की रात्रि में वादी मुकदमा की दुकान में चोरी की घटना कारित की गयी तथा चोरी से प्राप्त रूपयों को आपस में बाँट लिया गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता व आपराधिक इतिहास-*
*I. राजकुमार सिंह उर्फ टिंकू पुत्र श्री दिनेश सिंह निवासी ह्दयपट्टी थाना मधुबन जनपद मऊ हाल पता रामजानकी नगर गंगा टोला शिवपुर के पास बशारतपुर थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर*
*आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0स0 0146/2019 धारा 380, 411, 457 भादवि थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
2.मु0अ0स0 0677/2017 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर(प्रदीप)
3.मु0अ0स0 0680/2017 धारा 115 भादवि थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर (प्रदीप)
4.मु0अ0स0 0167/2019 धारा 380, 411 भादवि थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर
5.मु0अ0स0 0178/2019 धारा 380, 457 भादवि थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर
6.मु0अ0स0 0211/2019 धारा 380, 411, 457 भादवि थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर
7.मु0अ0स0 0050/2021 धारा 3(1) यूपी गैंग एक्ट थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर
8.मु0अ0स0 0590/2019 धारा 392, 411 भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
9.मु0अ0स0 0596/2019 धारा 392, 411भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
10.मु0अ0स0 0598/2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
11.मु0अ0स0 0267/2023 धारा 395, 412, 504, 506 भादवि थाना निचलौल जनपद महराजगंज
12.मु0अ0स0 0287/2023 धारा 307 भादवि थाना निचलौल जनपद महराजगंज
13.मु0अ0स0 0347/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना निचलौल जनपद महराजगंज
14.मु0अ0स0 0503/2023 धारा 3(1) युपी गैंग एक्ट थाना निचलौल जनपद महराजगंज

*II. सुल्तान उर्फ राजू पुत्र सब्बीर हाल पता कांशीराम आवास योजना यू ब्लाक, मकान नं0 11 थाना रामगढताल गोरखपुर मूल निवासी घोषीपुर कर्बला के पीछे थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर (H.S. थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर )*
*आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0स0 0260/2017 धारा 380, 411, 457 भादवि थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर
2.मु0अ0स0 0308/2017 धारा 41, 411 भादवि थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर
3.मु0अ0स0 0444/2019 धारा 3(1) यूपी गैंग एक्ट थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर
4.मु0अ0स0 0050/2021 धारा 3(1) यूपी गैंग एक्ट थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर
5.मु0अ0स0 0234/2018 धारा 3 323, 504, 506 भादवि थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर
6.मु0अ0स0 0818/2020 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर
7.मु0अ0स0 0281/2019 धारा 3(1) यूपी गैंग एक्ट थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
8.मु0अ0स0 0598/2016 धारा 380, 411, 457 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
9.मु0अ0स0 0605/2016 धारा 380, 411, 457 थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
10.मु0अ0स0 0089/2015 धारा 380, 411, 457 भादवि व 3(25) आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
11.मु0अ0स0 0146/2019 धारा 380, 411, 457 थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
12. मुद्दा नं0- 22/080/081 दफा नं0- 31(1) फौजदारी कार्यविधि संहिता 2074 थाना भैरहवा जिला रूपनदेही नेपाल

*III. आदर्श मिश्रा उर्फ सलोने पुत्र स्व0 घनश्याम मिश्रा निवासी गोविन्दपुर थाना बक्सा जनपद जौनपुर*
*आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0 1255/2015 धारा 147, 148, 307, 336, 427, 436, 504, 506 भादवि 2, 3, 4 सार्वजनिक सम्पत्ति अधि0 व 7 सीएलए एक्ट थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर
2. मु0अ0सं0 0247/2013 धारा 504,506.302,34 भादवि व 7 सीएल ए एक्ट व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना बक्शा जनपद जौनपुर

*IV. रामरक्षा यादव उर्फ तेजू यादव पुत्र जय हिन्द यादव निवासी नकहा नं0 02 गिदहवा टोला थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर*
*आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0स0 0186/2020 धारा 392, 411, 420, 485 भादवि थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
2.मु0अ0स0 0007/2024 धारा 307, 411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोल्हुई जनपद महाराजगंज
3.मु0अ0स0 0008/2024 धारा 380, 411, 457 भादवि थाना शोहरतगढ जनपद सिद्धार्थनगर
4.मु0अ0सं0 343/2023 धारा 323,498ए,506 भादवि व ¾ डी पी एक्ट थाना चितुआताल जनपद गोरखपुर
5.मु0अ0सं0 816/2020 धारा 323,342,498ए,504 भादवि व ¾ डी पी एक्ट थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर
6.मु0अ0सं0 547/2022 धारा 504,506 भादवि थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर
7. मुद्दा नं0- 22/080/081 दफा नं0- 31(1) फौजदारी कार्यविधि संहिता 2074 थाना भैरहवा जिला रूपनदेही नेपाल

*V. एक अदद बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया*
*आपराधिक इतिहास-*
मु0अ0सं0 360/2022 धारा 504,506,308 भादवि थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर

*बरामदगी-*
चोरी के 36,61,000 (छत्तीस लाख इक्सठ हजार) रू0 नगद, 01 अदद सोने व 02 अदद चांदी के सिक्के, घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल व 01 अदद स्कूटी तथा 05 अदद मोबाइल फोन

*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-0281/2024 धारा- 331(4), 305,317(2), 317(4) बीएनएस थाना कोतवाली जनरद गोरखपुर

*गिरफ्तारी की टीम-*
1. प्र0नि0 छत्रपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली गोरखपुर
2. प्रभारी एसओजी/स्वाट उ0नि0 मनीष यादव जनपद गोरखपुर
3. उ0नि0 सुशील कुमार चौकी प्रभारी नखास थाना कोतवाली गोरखपुर
4. उ0नि0 अखिलेश त्रिपाठी थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर
5. उ0नि0 आशीष कुमार दुबे चौकी प्रभारी नगर निगम थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
6. उ0नि0 रविकान्त यादव कार्यावाहक चौकी प्रभारी दुर्गाबाडी थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
7. उ0नि0 अरविन्द कुमार राय थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
8. उ0नि0 आकाश सिंह थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
9. उ0नि0 सौरभ मौर्या थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
10. उ0नि0 लाल जी गौड़ थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
11. उ0नि0 राहुल कुमार यादव थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
12. उ0नि0 आलोक कुमार शुक्ला थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
13. म0उ0नि0 प्रियंका यादव थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
14. म0उ0नि0 संध्या मौर्य थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
15. हे0कां0 राम इकबाल राव एसओजी/स्वाट जनपद गोरखपुर
16. हे0कां0 अरुण खरवार एसओजी/स्वाट जनपद गोरखपुर
17. हे0कां0 दुर्गेश मिश्रा एसओजी/स्वाट जनपद गोरखपुर
18. हे0कां0 करुणापति तिवारी एसओजी/स्वाट जनपद गोरखपुर
19. हे0कां0 अरुण यादव एसओजी/स्वाट जनपद गोरखपुर
20. कां0 रवि चौधरी एसओजी/स्वाट जनपद गोरखपुर
21. कां0 प्रिंस राय एसओजी/स्वाट जनपद गोरखपुर
22. कां0 धनन्जय वर्मा थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
23. कां0 महेन्द्र प्रताप पटेल थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
24. कां0 प्रवीण कुमार यादव थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
25. कां0 मन्नु गौड़ थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
26. कां0 मुरारी यादव थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
27. कां0 अंकित कुमार थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
28. कां0 सोनू थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
29. कां0 रंजीत सोनी थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर

*नोट- अपर पुलिस महानिदेशक महोदय जोन गोरखपुर , पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय रेन्ज गोरखपुर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा संयुक्त रूप से घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 1,00,000 (एक लाख) रु0 के ईनाम से पुरस्कृत किया ।*

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]