*हरखोड़ा प्रधान पति पर हुआ मुकदमा दर्ज।*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*हरखोड़ा प्रधान पति पर हुआ मुकदमा दर्ज।*
महराजगंज।सिंदुरिया थाना अंतर्गत ग्राम सभा हरखोड़ा में ग्राम प्रधान पति पर गंभीर आरोप लगा हैं।शिकायत के आधार पर सिंदुरिया पुलिस मुकदमा भी दर्ज कर लिया है तथा मामले का विवेचना सदर CO द्वारा किया जा रहा हैं।
आपको बता दें हरखोड़ा निवासिनी एक महिला ने सिंदुरिया थाने पर एक लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगायी है कि हमारी लड़की (नाबालिक)पास के ही एक स्कूल में 19 अक्टूबर को अपने बहन के साथ पढ़ने जा रही थी की रास्ते में अजय गुप्त पुत्र अज्ञात,कमलेश गुप्त पुत्र केशव तथा विशाल पुत्र कमलेश मिले तथा बहला-फुसलाकर अजय गुप्त पुत्र अज्ञात निवासी नौगढ़ जिला सिद्धार्थनगर के साथ भगा दिए।तथा तीनो आरोपी एक साजिश के तहत आधार कार्ड और विद्यालय के दस्तावेज में लड़की का उम्र 20वर्ष करवा दिए हैं जबकि हमारी लड़की मात्र 14 वर्ष की हैं जो अभी नाबालिक हैं।थाना प्रभारी अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि महिला के शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं तथा सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा मामले की विवेचना की जा रहीं हैं।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space