*गौतम बुद्ध के नगर जनपद सिद्धार्थ नगर मे अभी भी एक अदद एयर पोर्ट का इंतजार*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*गौतम बुद्ध के नगर जनपद सिद्धार्थ नगर मे अभी भी एक अदद एयर पोर्ट का इंतजार*
सिद्धार्थनगर।21 नवंबर 2021 की है। वर्ष 2021 में केंद्रीय मंत्री वी के सिंह जी ने यह घोषणा किए थे कि जल्द मिले जमीन तो यथाशीघ्र होगा हवाई अड्डे का निर्माण।
लेकिन दुर्भाग्य जनप्रतिनिधियों को तत्काल जमीन के प्रबंध में लगना ही चाहिए था जो आज तक नहीं हुआ।
इस कार्य के लिए आदर्णीय मंत्री महोदय का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ जो इस दिशा में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आश्वासन दिए। अगर आनन फानन में कुशीनगर में एयरपोर्ट बन सकता है तो निश्चित ही सिद्धार्थनगर में भी बन सकता था, परंतु यह हमारे जन प्रतिनिधियो की घोर लापरवाही। वैसे शुश्री मायावती जी के समय मे भी इससे आगे की घोषणा हो चुकी है किंतु उससे अधिक और आगे कोई बात नही बढ़ी। मैं माननीय सांसद महोदय और जनपद के अन्य मननीय गड से विनम्र अनुरोध करता हूँ कि कम से कम अब तो अपनी पूरी ताकत से जमीन मुहैया कराने का प्रयास करे। विशेषकर जो माननीय खुद को माननीय यशस्वी मुख्यमंत्री के बहुत करीबी बताते है वह जरूर आगे बढ़े और भूमि के संबंध में यथाशीघ्र भूमि प्रबंध की कार्यवाही का शुभारंभ कराए जिससे जनता को यह विश्वास हो कि यह केवल मंत्री द्वारा अपने रुतबे को बढ़ाने के लिए कराया गया केवल चुनावी घोषणा मात्र नही अपितु सार्थक प्रयास है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space