*जनपद मीरजापुर में शीतलहर के अंतर्गत राहत कार्य के संचालन हेतु आयोजित बैठक*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
मिर्जापुर: 25नवम्बर 24 *कुल 7 स्थलों पर रैन वसेरे का संचालन*
*जनपद मीरजापुर में शीतलहर के अंतर्गत राहत कार्य के संचालन हेतु आयोजित बैठक*
जनपद मीरजापुर में आज दिनांक 25.11.2024 को जिलाधिकारी श्रीपति प्रियंका निरंजन के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री शिव प्रताप शुक्ल के द्वारा शीतलहर के अंतर्गत निम्न प्रकार के राहत कार्य के संचालन हेतु बैठक का आयोजन किया गया है l
*रैन वसेरा*
जनपद स्तर पर कुल 7 स्थलों पर रैन वसेरे का संचालन किया जा रहा है | समस्त 7 स्थलों पर मौजूद रैन वसेरों में रजाई, गद्दा, मैटी, पेयजल, शौचालय, विद्युत् इत्यादि सम्बंधित मूलभूत सुविधाओं कि व्यवस्था कि गयी है | नगरपालिका मीरजापुर दारा सगरा बस स्टैंड-विन्ध्याचल (अस्थायी रैन वसेरा-25 लोगों कि क्षमता), राजकीय रोडवेज परिसर-मीरजापुर (अस्थायी रैन वसेरा-40 लोगों कि क्षमता), घंटाघर धर्मशाला (अस्थायी रैन वसेरा-20 लोगों कि क्षमता) एवं रेहड़ा चुंगी-विन्ध्याचल डूडा (स्थायी रैन वसेरा-50 लोगों कि क्षमता) पर रैन वसेरा संचालित है | नगरपालिका अहरौरा द्वारा सामुदायिक भवन- पट्टी खुर्द (अस्थायी रैन वसेरा-10 लोगों कि क्षमता), नगरपालिका चुनार द्वारा सामुदायिक भवन-बालुघट (अस्थायी रैन वसेरा-20 लोगों कि क्षमता), नगर पंचायत कछवां द्वारा जलकल परिसर (अस्थायी रैन वसेरा-10 लोगों कि क्षमता) में रैन वसेरा संचालित है |
*कम्बल वितरण*
जिला प्रशासन द्वारा निराश्रितों एवं असहायों के मध्य न्यूनतम 4000 कम्बल वितरण हेतु निविदा कार्यवाही प्रक्रियाधीन है |
*अलाव*
जनपद में जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थलों पर अलाव जलवाने हेतु स्थल चिन्हित करने कि कार्यवाही प्रक्रियाधीन है l
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space