*सखी वन स्टाप सेंटर कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मिर्जापुर से कृष्ण कुमार सिंह की रिपोर्ट
मिर्जापुर:26 नवम्बर 24 *सखी वन स्टाप सेंटर कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
शासन के मंशानुरूप आज दिनांक 26/11/2024को मा०जिलाधिकारी के अध्यक्षता में संविधान दिवस व दहेज प्रतिषेध दिवस के कार्यक्रम का आयोजन सखी वन स्टाप सेंटर मीरजापुर के प्रांगण में आयोजित किया गया सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । जिलाधिकारी के द्वारा आम जनमानस को संबोधित करते हुए कहा गया कि हमारे समाज में बेटी-बेटा के अधिकार व शिक्षा में कोई भी भेदभाव नहीं है। आज के समाज में जो विकास परीलक्षित हो रहा है उसके अनवरत वने रहने के लिए दहेज रूपी अभिशाप से समाज को मुक्त रखना अति आवश्यक है। हम ना दहेज ले और न दहेज दे का प्रण करके ही घर जाये। सोच बदले समाज बदलेगा। आम जन मानस से अपील किया गया। वन स्टाफ सेंटर का निरीक्षण किया गया व केंद्र में संचालित होने वाले शा का भी निरीक्षण किया गया समस्त कार्यों की जानकारी ली गई। साथ ही सभी को संविधान दिवस की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम का संचालन जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ए0डी0एम0नमामि गंगे , मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अभियोजन अधिकारी, सदस्य बाल कल्याण समिति सहित विभागीय अधिकारीगण व रीताजी प्रिसपल आर्य कन्या इंटर कालेज व जेसी इंटर कालेज, के अध्यापक व अध्यापिका संग 100 छात्र -छात्राए उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं द्वारा दहेज कुरीति पर पोस्टर प्रतियोगिता व डिबेट कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय व सांत्वना पुरस्कार देकर बालक बालिकाओं को प्रोत्साहित किया गया।प्रथम स्थान पर राज नंदनी, द्वितीय स्थान पर रिया कसेरा को प्रशस्ति पत्र व मुमेटो देते हुए सम्मानित किया वहीं आदित्य यादव ,पारुल पाल व सागर श्रीवास्तव को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिला प्रोवेशन अधिकारी के द्वारा दहेज प्रथा के दुष्कर परिणाम व कानून की जानकारी दि गई कहीं भी दहेज लेने या देने की सुचना किसी को मिले वह सीधे चाइल्ड लाइन 1098 ,181 ,112 ,1098 पर सुचना देकर इस अपराध को रोकने में प्रशासन की मदद कर सकता है इस दौरान सुचनदाता के पहचान को गोपनीय रखा जायेगा । जिला प्रोबेशन अधिकारी,ही जिला दहेज प्रतिषेध अधिकारी भी है कहीं पर भी दहेज लेने या देने की सुचना मिलने पर 24 घंटे के अन्दर त्वरित कार्यवाही कर समस्या का निस्तारण किया जाता है दहेज प्रथा रोकथाम पर जिला स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है । प्रमुख कारण पर प्रकास डालते हुए बताया कि “एक महिला आज किसी की बेटी है तो कल किसी की बहु होगी ” इस बात को ध्यान में रखते हुए सोशल मिडिया या फिल्मों के नाटकीय स्वरुप को वास्तविक जीवन में अपनाकर अपने जीवन में भी ढालती है “नव वधुएं धैर्य को धारण रखें ,सांस को मां के रुप में सम्मान करें वहीं सांस बहु को अपनी बेटी के रुप में जिस दिन से अपनानें लगेगी तो दहेज रुपी अभिशाप स्वत खत्म हो जायेगा ।” कार्यक्रम में प्रिसपल रीता शर्मा,अंजली तिवारी ,प्रिती श्रीवास्तव,कल्पना पाण्डेय,बैजनाथ कसेरा,सुनीता ,कृति भारद्वाज अध्यापकगण के साथ आशा कार्यकर्ताए, महिलाएं ,वन स्टाप सेंटर,डी0सी0पी0यू, चाइल्ड लाइन के सभी कार्मिक उपस्थित रहे। केंद्र प्रबंधक पुजा मौर्या द्वारा सभी का सादर धन्यवाद व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space