*भारत सरकार की ओर से नई दिल्ली में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान शुरुआत की गई*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*भारत सरकार की ओर से नई दिल्ली में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान शुरुआत की गई*
भारत सरकार की ओर से नई दिल्ली में ‘बाल विवाह मुक्त भारत अभियान’ की शुरुआत के क्रम में जिला प्रशासन ने सर्वहितकारी सेवाश्रम के सहयोग से किया रैलियों व शपथ ग्रहण कार्यक्रमों का आयोजन।
-कार्यक्रम में मौजूद जिला प्रोवेशन अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव एवं ए0एच0टी0यू0 प्रभारी जयप्रकाश यादव ने जिला महराजगंज को बाल विवाह मुक्त बनाने का दिलाया संकल्प।
भारत सरकार के नई दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान के उद्घाटन के मौके पर जिला प्रशासन ने महराजगंज में बाल विवाह के खिलाफ काम कर रहे गैरसरकारी संगठन सर्वहितकारी सेवाश्रम के साथ मिलकर जागरूकता रैलियों का आयोजन किया और लोगों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई।
इस मौके पर एक्सल एकेडमी महराजगंज में हुए समारोह में जिला प्रोवेशन अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव ने स्कूली बच्चों, शिक्षकों व अन्य को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई। जिले में जगह-जगह हुए कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, पंचायत प्रतिनिधियों, आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षकों, विभिन्न महाविद्यालय, इंटर कालेज के बच्चों, बाल विवाह निषेध अधिकारी (सीएमपीओ) के अलावा बाल विवाह पीड़िताओं ने भी भागीदारी की और बाल विवाह के खिलाफ शपथ ली।
यह कार्यक्रम देश से बाल विवाह के खात्मे के लिए भारत सरकार के बाल विवाह मुक्त भारत’ के आह्वान के समर्थन में किया गया, जिसका उद्घाटन 27 नवंबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया। इस दौरान उन्होंने पंचायतों और स्कूलों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई। इस मौके पर बाल विवाहों की सूचना व शिकायत के लिए एक राष्ट्रीय पोर्टल भी शुरू किया गया।
इस मौके पर जिला प्रोवशन अधिकारी ने कहा कि – बाल विवाह एक गंभीर सामाजिक बुराई है और इसे जड़ से समाप्त करने के लिए समाज के हर वर्ग का सहयोग आवश्यक है। जागरूकता और सख्त कानूनी कार्रवाई के माध्यम से ही इस समस्या का समाधान संभव है।
इस राष्ट्रव्यापी अभियान और जमीन पर इसके असर की चर्चा करते हुए सर्वहितकारी सेवाश्रम महराजगंज के निदेशक विनोद तिवारी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बाल विवाह के खात्मे के लिए महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय की ओर से शुरू किया गया अभियान इस बात का सबूत है कि सरकार इस सामाजिक बुराई की गंभीरता से अवगत है। इससे लड़कियों की शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ रोजगार और आर्थिक निर्भरता की उनकी संभावनाओं पर भी बेहद बुरा असर होता है।
इस कार्याक्रम के दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य दशरथ गुप्ता, विद्यालय प्रबन्धक- अभिषेक वर्मा, कुलदीप मणि तित्राठी एवं संस्था के कार्यक्रम समन्वयक विजय प्रताप, नगर दरोगा धिरेन्द्र यादव, वन स्टॉप सेन्टर से प्रियंका, नैना पटेल, सुबोध, हरि प्रसाद आदि लोग मौजुद रहें।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space