*चकदह -नदी के किनारे बकरी चराने गए युवक पर तेंदुआ ने किया हमला*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*चकदह -नदी के किनारे बकरी चराने गए युवक पर तेंदुआ ने किया हमला*
महराजगंज जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र ग्राम सभा चकदह टोला बेलभार निवासी सुरेश यादव उम्र 50 साल अपनी बकरी को लेकर गांव से पूरब नदी के किनारे बकरी चरा रहे थे अचानक जंगल से निकला तेंदुआ बकरी चरा रहे युवक पर हमला कर दिया युवक अपनी जान बचाने के लिए तेंदुएं को ढकेल कर चिल्लाने लगा आवाज सुनकर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए और तेंदुआ सोर सराबा सुनकर जंगल की तरफ़ भाग गया घायल युवक को ग्रामीणों की मदत से रतनपुर सी एच सी पर ले जाया गया जहां उपचार के डाक्टरों ने सूई दवा करके युवक को घर पर भेज दिया युवक को आंख के पास चोटें लगी है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space