*जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा आज तहसील परिसर का निरीक्षण किया गया।*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा आज तहसील परिसर का निरीक्षण किया गया।*
महराजगंज जिलाधिकारी ने तहसील परिसर में एसडीएम कार्यालय, सीओ कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय सहित नाजिर कक्ष, रिकॉर्ड रूम, पूर्ति निरीक्षक कक्ष आदि का अवलोकन किया। उन्होंने तहसील परिसर के सुंदरीकरण और मरम्मत को लेकर तहसीलदार सदर को जरूरी निर्देश दिया। साथ ही तहसील परिसर में साफ–सफाई को और बेहतर करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि परिसर को स्वच्छ एवं सुन्दर रखें। विभिन्न अनुभागों को व्यवस्थित करें और विभिन्न कार्यालयों तक आगंतुकों की पहुंच को आसान बनाने हेतु सूचक चिन्हों को भी दीवारों पर पेंट करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने आगंतुकों के लिए प्रतीक्षालय बनवाने के लिए भी निर्देशित किया। साथ ही तहसील परिसर में आने वाले आगंतुकों के लिए स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से कैंटीन भी शुरू करवाने हेतु निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, सीओ श्रीमती आभा सिंह, तहसीलदार सदर पंकज शाही, नायब तहसीलदार देश दीपक त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





