*अपने गांव में मिली छात्रावास से गायब छात्रा*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता, अकास कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी, महराजगंज
News anticruption bharat
*अपने गांव में मिली छात्रावास से गायब छात्रा*
परतावल क्षेत्र के एक आवासीय विद्यालय से सोमवार को गायब हुई छात्रा अपने गांव से बरामद हुई। छात्रा को ढूंढने के लिए शिक्षा विभाग की सूचना पर पुलिस हलकान थी। छात्रा उसकी मां ही लेकर विद्यालय पर पहुंची। जिम्मेदारों ने पुलिस के पास भेज दिया। पुलिस कर्मियों ने पूछताछ के बाद छात्रा को उसकी मां की सुपुर्दगी में सौंप दिया। छात्रा दस दिन घर पर रहेगी। उसके बाद विद्यालय आएगी।क्षेत्र के आवासीय विद्यालय के छात्रावास में रहने वाली छात्रा कक्षा नौ में पढ़ती है। सोमवार को छात्रा की मां छात्रावास पर आई थी। जिम्मेदारों से अनुमति लेकर मां अपनी को कैम्पस से बाहर ले गई। थोड़ी देर बाद मां छात्रा को लेकर छात्रावास पर आई। वहां छोड़ने के बाद घर चली गई। कुछ देर बाद छात्रा भी छात्रावास से गायब हो गई। इस सूचना से सनसनी मच गई।
छात्रा की तलाश के लिए डायल-112 पर कॉल किया गया।
परतावल चौकी पुलिस भी छात्रा की तलाश में जुट गई। देर रात तक छात्रा का कहीं पता नहीं चल सका। छात्रावास से बेटी के गायब होने की जानकारी मिलने पर उसकी मां भी परेशान होकर खोजबीन में जुट गई। कुछ ही देर बाद छात्रा ने अपनी मां को फोन कर बताया कि वह अपने बड़े पिता के घर पर है।
मंगलवार को उसकी मां पहुंची और छात्रा को लेकर आवास विद्यालय में पहुंची। छात्रा की मां ने बताया कि उनका पति संबंध ठीक नहीं है। पति पत्नी दोनों अलग-अलग रहते हैं
पति-पत्नी के विवाद के कारण छात्रा हमेशा दुखी रहती है।
आवासीय विद्यालय के जिम्मेदार ने बताया कि सोमवार को जब छात्रा मां से मिलकर वापस आई तो वह रो रही थी। उप
निरीक्षक अंकित चौरसिया ने बताया कि विद्यालय के जिम्मेदार द्वारा छात्रा को उसके मां के सुपुर्द कर दिया गया है। दस दिन घर पर रहने के बाद उसे पुनः आवासीय विद्यालय में रखा जाएगा।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





