*नेपाल के गजेंद्र मोक्षधाम में वार्षिकोत्सव पर निकली रथयात्रा*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता, अकाश कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी, (महराजगंज)
News anticipation bharat
*नेपाल 🇳🇵के गजेंद्र मोक्षधाम में वार्षिकोत्सव पर निकली रथयात्रा*
नेपाल के प्रमुख धार्मिक धरोहरों में से एक पूर्वी नवलपरासी विनयी त्रिवेणी छ के गजेंद्र मोक्षधाम में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के तहत रथ यात्रा निकाली गई। मुक्तिनाथ पीठाधीश स्वामी कमल नयनाचार्य ने बताया कि इस धार्मिक कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नेपाल के विकास व समृद्धि करना है। उन्होंने कहा कि युवाओं में राष्ट्र और देश की सुरक्षा की सोच होनी चाहिए। 31 मार्च को देश के विभिन्न हिस्सों से रथ यात्रा निकाल कर धार्मिक संदेश दिया जायेगा। कार्यक्रम में पहुंचे लुंबिनी राज्य सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री देवकरण कलवार ने कहा कि जल, जमीन और जंगल का प्रबंधन हो तो इसका सीधा लाभ नेपाली नागरिकों को मिलेगा। इस मौके पर तपस्वी स्वामी जगन्नाथ आचार्य, पंचकोट विद्यापीठ के विदुषी गीता अधिकारी, विनयी त्रिवेणी छ वार्ड अध्यक्ष नुरेंद्र शाह, जयवीर बस्नेत आदि ने वार्षिक उत्सव ३ रथ यात्रा के धार्मिक पहलुओं पर प्रकाश डाला। गजेंद्र मोक्ष कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





