*महाराजगंज जिले की बड़ी घटना- परीक्षा देने जा रही तीन छात्रों की बोलेरो पलटने से मौके पर मृत्यु 11 घायल*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*महाराजगंज जिले की बड़ी घटना-
परीक्षा देने जा रही तीन छात्रों की बोलेरो पलटने से मौके पर मृत्यु 11 घायल*
फरेंदा महाराजगंज। मंगलवार की सुबह बोलेरो पलटने से तीन छात्रों की मौके पर ही मृत्यु हो गई और 11 घायल हो गए। जानकारी के अनुसार पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के समरधीरा करमहवा बुजुर्ग करमहां की छात्राएं मंगलवार को सुबह बोलोरो गाड़ी से महेशराम अशोक कुमार कन्या इंटर कॉलेज धानी बाजार के केंद्र पर सुबह की पाली में विज्ञान की परीक्षा देने के लिए जा रही थी अभी वह धनी फरेंदा मार्ग के सिकंदरा जीतपुर गांव के समीप पहुंची थी कि अचानक बोलोरो गाड़ी का पहिया फट गया इससे बोलोरो अनियंत्रित होकर कई बार उड़ते हुए दूर जाकर पलट गई इस घटना में चांदनी पटेल गायत्री गॉड और प्रीति की मौके पर मौत हो गई अन्य 11 छात्राएं घायल हो गई इलाज के लिए उन्हें धानी सीएससी पर ले जाया गया जहां तीन को डॉक्टर ने मृदा घोषित कर दिया और 11 को जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर के लिए रेफर कर दिया जहां उनका इलाज चल रहा है बताया जा रहा है कि बोलेरो में कुल 11 छात्राएं सवार थी घटना में बोलेरो चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस घटना से क्षेत्र में कोहराम मच गया है ।
न्यूज़ एंटीकरप्शन भारत संवाददाता दिनेश मिश्रा की रिपोर्ट
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





