*👉फंदा लगाकर धीरज ने की थी आत्महत्या👈*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता, बन्देस्वर सिंह
तहसील प्रभारी,(नौतनवा, लक्ष्मीपुर)
News anticruption bharat
*👉फंदा लगाकर धीरज ने की थी आत्महत्या👈*
बरगदवा थाना क्षेत्र के ग्राम रमगढवां निवासी धीरज चौहान की 17 मार्च की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फंदा लगाकर आत्महत्या करने की पुष्टि हुई है। परिजन चुप्पी साधे हुए हैं।सूत्रों के अनुसार धीरज अपने सड़क के उत्तर मकान में चारपाई बुनने वाले चौड़े प्लास्टिक पट्टे से फंदा लगाकर झूल गया था। परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए ही फंदे से नीचे उतार दिया था। वहीं पुलिस को प्लास्टिक का हंसिए से कटा पट्टा घर के बगल में बरामद हुआ है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
