*होमगार्ड के कारनामे से त्रस्त बंदना आत्महत्या के मुहाने पर*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*होमगार्ड के कारनामे से त्रस्त बंदना आत्महत्या के मुहाने पर*
सतीश त्रिपाठी
नौतनवा Iमहाराजगंज । नौतनवा तहसील क्षेत्र के परसामलिक थाना अंतर्गत ग्राम महरी हाल मुकाम शेख फरेंदा निवासिनी वंदना न्याय के लिए दर-दर भटक रही है। वंदना के पति जितेंद्र के सगे भाई महेंद्र जो परसा मलिक थाने में होमगार्ड है एक साजिश के तहत उसके ससुर की संपूर्ण संपत्ति अपने नाम हिब्बानामा लिखा लिया है। जायदाद हड़प हो जाने से अब उसके जीने का कोई सहारा नहीं रह गया है। बंदना ने होमगार्ड महेंद्र की इस कारनामे को होमगार्ड कमांडेंट सहित जिले के उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए न्याय की गुहार की है । उच्च अधिकारियों को भेजे गए पत्र की कॉपी देते हुए वंदना ने बताया कि उसके ससुर को बहला फुसला कर एक साजिश के तहत संपूर्ण संपत्ति हिब्बानामा करा लिया गया है ।इसके पहले शेख फरेंदा में स्थित निर्माणाधीन मकान को हड़पने की साजिश भी होमगार्ड महेंद्र ने किया । लेकिन न्यायालय के हस्तक्षेप से उस पर स्टे आर्डर मिला हुआ है। जिसके कारण उक्त मकान पर यथास्थिति बनी हुई है । अन्यथा वह भी होमगार्ड द्वारा हड़प लिया गया होता । उसने भेजे गए पत्र में लिखा है कि उसे न्याय नहीं मिला तो वह कभी भी अपने पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करने को विवश हो जाएगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
