*महान योद्धा राणा सांगा जैसे वीरों और गौ माता से जिसे घृणा हो उसे अपना धर्म परिवर्तन कर लेना चाहिए*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*महान योद्धा राणा सांगा जैसे वीरों और गौ माता से जिसे घृणा हो उसे अपना धर्म परिवर्तन कर लेना चाहिए*
नौतनवा महाराजगंज। देश के जिन महान सपूतों ने मुगलों से युद्ध कर अपनी वीरता का परिचय दिया तथा देश की सभ्यता और संस्कृति व हिंदुओं के सम्मान को बचाया ऐसे महान योद्धा राणा सांगा का अपमान केवल क्षत्रियों का अपमान नहीं बल्कि इस देश के हिंदुओं का अपमान है इसे बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए समाजवादी पार्टी के सांसद रामलाल सुमन का सही इलाज होना ही चाहिए उक्त बातें हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य नरसिंह पाण्डेय ने बृहस्पतिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव को इलाज की आवश्यकता है मानसिक रूप से यह दिवालिया हो चुके हैं। यही कारण है कि लगातार यह और इनकी पार्टी के सांसद देश की एकता और अखंडता को खंडित करने वाला बयान दे रहे हैं। पहले इन्होंने महाकुंभ पर सवाल उठाया फिर राष्ट्रभक्त और महान योद्धा राणा सांगा का अपमान करने वाले अपने सांसद के वक्तव्य का समर्थन किया और अब उन्हें गौमाता की गौशालाओं से दुर्गंध आ रही है। इनका यह ब्यान हिंदुओं की भावनाओं को भड़काकर देश व प्रदेश में अशांति पैदा करने वाला है इन्हें शर्म आनी चाहिए जिस गौ माता के पवित्र दूध को पीकर यह जवान हुए तथा जिनके पंचगव्य को खाकर इनके पूर्वजों को मुक्ति मिली उन्हीं गौ माता के गौशालाओं से इन्हें दुर्गंध आ रही है। देश के जिन महान योद्धाओं ने अपने शरीर पर 80 घाव लिए तथा शरीर के अंगों को गंवाकर भी मुगलों से लड़ाई लड़कर इस देश को मुगलों से मुक्त कराया जिनकी वीरगाथाएं सुनकर देश का हर नागरिक गौरवांवित होता है देश के ऐसे महान सपूत राणा सांगा और गौ माता की गौशालाओं से इन्हें घृणा हो रही है ऐसे लोगों को इस देश में रहने का अधिकार नहीं है इन्हें अपना धर्म परिवर्तन कर देश छोड़ देना चाहिए।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
