*सुरक्षा और सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित विकास उत्सव कार्यक्रम के तीसरे दिन आज जनपद के सभी विकासखंडों और नगर निकायों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
महराजगंज 27 मार्च 2025, उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित विकास उत्सव कार्यक्रम के तीसरे दिन आज जनपद के सभी विकासखंडों और नगर निकायों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य, सोशल सेक्टर, कृषि, ऊर्जा, पूर्ति विभाग सहित विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए। स्टालों पर आमजन की समस्याओं के निस्तारण, विभिन्न योजनाओं के तहत आवेदन लेने सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई थीं। आज जनपद के विभिन्न नगर निकायों में प्रधानमंत्री आवास, फॉर्मर रजिस्ट्री, कन्या सुमंगला, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, विद्युत बिल में सुधार, राशन कार्ड में सदस्यों के नाम जोड़ने/हटाने सहित विभिन्न कार्य ब्लॉकों पर संबंधित विभागों द्वारा किए गए।
इस अवसर पर सूचना विभाग के राजाराम भारती, नूरजहां, ओमप्रकाश यादव, कैलाश रसिया आदि पंजीकृत कलाकारों ने अपने लोक गीतों के माध्यम से शासन की अलग–अलग योजनाओं का प्रचार प्रसार भी किया।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। जनप्रतिनिधियों ने भी पिछले 08 वर्षों में उत्तर प्रदेश सहित जनपद में हुए कार्यों के बारे बताते हुए कहा कि प्रदेश और जनपद के लिए पिछले 08 साल बेमिसाल रहे हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
