*👉जिले में आग का कहर, कई एकड़ फसल राख👈*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता, अकाश कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी,( महराजगंज)
News anticruption bharat
*👉जिले में आग का कहर, कई एकड़ फसल राख👈*
((पुरंदरपुर//बरगदवा))
चिलचिलाती धूप में तेज पछुआ हवा शुरू होते ही जिले में आग का कहर शुरू हो गया है। शुक्रवार को जिले में आधा दर्जन क्षेत्रों में आग लगने की घटनाएं सामने आई। इसमें कई एकड़ गेहूं की खड़ी फसल राख में तब्दील हो गई। खेत की आग पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के कैथवलिया सर्वजीत उर्फ खजुराटा में भी पहुंच गई। बुजुर्ग, महिलाओं को बच्चों को घर से बाहर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। ग्रामीणों ने प्रशासन की मदद से आग से गांव को बचा लिया, लेकिन सैकड़ों एकड़ फसल जल कर राख हो गई। सदर क्षेत्र के संवरेजी गांव में भी आग से दिवाकर मिश्र व राजेन्द्र मिश्र की दो एकड़ गेहूं की फसल राख हो गई।पुरन्दरपुर संवाद के अनुसार मनिकौरा सीवान से लगी हवा तेज होने के कारण सिसवनिया बुजुर्ग का सीवान, सेमरा महराज एवं कैथवलिया सर्वजीत के सीवान होते हुए गांव में पहुंच गई। ग्रामीण फसलों को बचाने का अथक प्रयास करने लगे। लेकिन लपटें विकराल रूप धारण कर हवा के रूख के साथ आगे बढ़ रही थी। आग की सूचना पर पुरन्दरपुर थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव, एसआई सुनील वर्मा पुलिस टीम के साथ आग बुझाने के लिए दौड़ते नजर आए। पर, आग दर्जनों किसानों के सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल को जला दिया।
फसल के साथ इन किसानों के अरमान भी जले
गेहूं की कटाई शुरू होने से पहले गेहूं की फसल में आग लगने से कई किसानों के अरमान भी जल कर राख हो गए। मनिकौरा निवासी राम दयाल, सुरेश कुमार, सुनील, जोखन, प्रभुनाथ, फुरतल्ली, प्रेम चौधरी, झब्बू, सिसवनिया निवासी अभय दुबे, सतीश यादव व अन्य के अलावा कैथवलिया सर्वजीत निवासी, त्रियुगी नरायण मिश्रा, रमन मिश्रा विभूती जायसवाल, संजय, अजय, चिम्मन, बहमदेव यादव, धमेन्द्र यादव, प्रहलाद यादव, मुक्दन यादव, गोमती चौहान, राम पलख राजाराम, रामदरस समेत सैकड़ों किसानों की फसल राख की ढेर में तब्दील हो गई। जली फसलों को देख किसान सिर पकड़ पहुंचे। किसानों को ढांढस बंधाया। आश्वासन दिया कि आग से फसलों की जितनी क्षति हुई है उसका सरकार से मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान अम्बरीश राव, ओपेन्द्र यादव, विनोद प्रजापति आदि मौजूद रहे।
कर रो रहे थे। पूर्व विधायक चौधरी शिवेन्द्र चौधरी।।
बरगदवा संवाद के अनुसार क्षेत्र के चकरार गांव में शुक्रवार की दोपहर भूसा बना रहे मशीन की चिंगारी से आग लगने से करीब 50 डिसमिल गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस के सहयोग से आग पर काबू पाया। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि चकरार गांव में कंबाइन मशीन चंद्रिका चौधरी की खेत के बगल में कटाई कर रही थी। कटाई के बाद भूसा बना रहे मशीन से निकली चिंगारी से अचानक खेत में आग लग गया। तेज पछुआ हवा से खड़ग बहादुर चौधरी व चंद्रिका चौधरी की गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने लाठी डंडे, झाड़ी के थपेड़े से आग को बुझाया । ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चंद्रशेखर सिंह ने हल्का लेखपाल व तहसीलदार नौतनवा को आगलगी से नुकसान की जानकारी दी। थानाध्यक्ष बरगदवा ओमप्रकाश ग कि पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
