*सहकारी समिति पर ही अपना गेहूं बेचें किसान- सतीश त्रिपाठी*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सहकारी समिति पर ही अपना गेहूं बेचें किसान- सतीश त्रिपाठी*
नौतनवा। महाराजगंज।सहकारी क्रय विक्रय समिति नौतनवा के सभापति सतीश त्रिपाठी ने कहा कि समिति पर गेहूं खरीद के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं मौजूद हैं ।समिति पर खरीद चालू हो गई है। क्षेत्रीय किसान अपना उपज (गेहूं) सहकारी क्रय-विक्रय समिति पर ही विक्रय करें ।और सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य ₹2425 रुपए प्रति कुंतल के भाव से भुगतान प्राप्त करें । श्री त्रिपाठी ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार किसानों के हितों के प्रति संकल्पित है । गत वर्ष की तुलना में इस बार गेहूं के समर्थन मूल्य में 150 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति कुंतल सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। किसान अपना उपज इस क्रय केंद्र पर लाए और अपनी सुविधा के अनुसार तौल कराए।तथा 72 घंटे के अंदर 2425 रुपए प्रति कुंतल की दर से अपने बैंक खातें में भुगतान प्राप्त करें।श्री त्रिपाठी ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वह किसी भी बिचौलियों के हाथ अपना गेहूं न बेचें । क्योंकि सरकार 72 घंटे के अंदर भुगतान करने के लिए प्रतिबद्ध है।गेहू तौल में कहीं भी किसी कर्मचारियों द्वारा यदि हीलाह वाली की जा रही है तो उसकी जानकारी सभापति को दें । तथा बोर्ड पर लिखे हुए टोल फ्री नंबर पर भी अपनी समस्याएं बता सकते हैं। जिसका त्वरित निस्तारण कराया जाएगा ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
