*निचलौल ब्लॉक मनरेगा फर्जी हाजिरी होली और ईद का त्यौहार पड़ा फीका अब नवरात्र में भी चकाचक*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*निचलौल ब्लॉक मनरेगा फर्जी हाजिरी होली और ईद का त्यौहार पड़ा फीका अब नवरात्र में भी चकाचक*
होली और ईद का त्यौहार पड़ा फीका अब नवरात्र होगा चकाचक फर्जी करने वालो की अब कमिं नहीं रह गई है अभी कुछ समय पहले सभी ब्लॉक जैसे निचलौल ,सदर , घुघली पनियरा फरेंदा ,मिठौरा, परतावल अन्य इन सभी जगह पर मनरेगा द्वारा लूट मची हुई थी अब ऐसा ही मामला सिसवा ब्लॉक मे ग्राम सभा खुडुरी प्रकाश में आता नजर आ रहा है आपको बताते चलें कि सरकार की इतनी नकेल कसने के बाद भी फर्जी करने वालों की कमी नहीं है जिस पर शासन के द्वारा आए दिन करवाई किया जा रहा है लेकिन उसके बावजूद भी यहां के अधिकारी और कर्मचारी बाज नहीं आ रहे हैं अपने करतूत से होली और दिवाली के दिन सिसवा ब्लॉक अपना नाम फीका रखा वही अब एक ही फोटो को कई मास्टरों में दर्शाया जा रहा है यूं ही कहें तो एक ही मजदूर को कई साईटों पर फोटो खींचकर एमएस हाजिरी बनाई जा रही है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
