*उच्च न्यायालय के आदेश पर पुलिस हरकत में आई सुजीत और कैफ दो अभियुक्त गिरफ्तार*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*उच्च न्यायालय के आदेश पर पुलिस हरकत में आई सुजीत और कैफ दो अभियुक्त गिरफ्तार*
परसा मलिक महाराजगंज। जिले के चर्चित प्रकरण में उच्च न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस हरकत में आई और दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया ।जानकारी के अनुसार परसामलिक थाना क्षेत्र के एक गांव में 28 जनवरी को एक नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने तथा धर्म परिवर्तन कराऐ जाने का मामला प्रकाश में आया था। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला था गांव में शांति और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने मौके पर पीएसी और भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी थी। मामले की विवेचना कर रहे प्रशांत दुबे ने फर्जी शैक्षणिक प्रमाण के आधार पर लड़की को बालिग कर दिया । और लड़की को बिना किसी आदेश के अभियुक्त को ही सुपुर्द कर दिया था। जिससे आक्रोशित हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष नरसिंह पाण्डेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन को ज्ञापन पत्र देकर निष्पक्ष रूप से जांच कराकर कार्यवाही की मांग की गई थी। पुलिस अधीक्षक ने निष्पक्ष रूप से जांच करा कर कार्यवाही का आश्वासन भी दिया था लेकिन कोई कार्रवाई आगे बढ़ता नहीं दिखाई दिया तो पीड़ित व्यक्ति ने माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल किया। जिस पर उच्च न्यायालय ने महाराजगंज पुलिस को लड़की के साथ न्यायालय में तलब किया और पूरे प्रकरण की जानकारी लेने के बाद लड़की को बाल संरक्षण गृह भेजने का निर्देश दिया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिऐ निर्देशित किया। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद महाराजगंज पुलिस हरकत में आई। और तत्काल एक तीन सदस्य टीम गठित कर पूरे मामले की जांच कराया जिसमें कूट रचित शैक्षणिक प्रमाण पत्र जारी करने का मामला प्रकाश में आया। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीपुर पिंगला राणा ने 13 अप्रैल को विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदेव चौहान रंजीत शर्मा संदीप साहनी सुजीत साहनी अनिल साहनी के विरुद्ध नौतनवा थाने में बीएनएस की धारा 318 319 (2) 338, 336 ,340 व 61 के तहत मुकदमा दर्ज कराया। उधर बृहस्पतिवार को परसामलिक पुलिस ने पडौली निवासी सुजीत और कैफ को गिरफ्तार कर लिया है। जिनको शुक्रवार को पुलिस जेल भेज की बात बता रही है।
महाराजगंज से अंशु त्रिपाठी की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
