*👉🔝बाइक सवार ने बारातियों को मारी टक्कर, दो की मौत, एक रेफर*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता आकाश कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी ( महराजगंज)
News anticruption bharat
*👉🔝बाइक सवार ने बारातियों को मारी टक्कर, दो की मौत, एक रेफर*
घुघली थाना क्षेत्र के शिकारपुर मुख्य मार्ग पर स्थित साईं मंदिर के समीप रविवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार रही एक बाइक ने सड़क किनारे खड़े दो बारातियों को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में दो की मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की हालत गंभीर देख उसे रेफर कर दिया गया। बाइक पर तीन युवक सवार बताए जा रहे हैं।
साईं मंदिर के निकट स्थित एक मैरेज हाल में खुटहा से बारात आई थी। इसमें शामिल होकर भोजन करने के बाद बिहार राज्य के वैशाली जनपद निवासी संतोष (38) व श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल निवासी हनुमान (40) सड़क किनारे खड़े होकर आपस में बात कर रहे थे। इसी दौरान घुघली कस्बे की तरफ से आ रही तेज रफ्तार एक बाइक ने दोनों बारातियों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों बारातियों सहित बाइक पर सवार रामकोला थाना क्षेत्र के हरपुर माफी निवासी सूचित (18) व घुघली थाना क्षेत्र के सिरसिया निवासी विशाल (24) गंभीर रूप से घायल हो गए। वही मौका देख बाइक चालक फरार हो गया। चारों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस से घुघली सीएचसी भेजा गया, जहां डॉक्टर ने संतोष व सूचित को मृत घोषित कर दिया। हनुमान की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस मामले में लिया गया है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
