*👉🔝भोजन-पानी की तलाश में गांवों की ओर बढ़े जंगली जानवर*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता आकाश कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी (महराजगंज)
News anticruption bharat.
*👉🔝भोजन-पानी की तलाश में गांवों की ओर बढ़े जंगली जानवर*
*बदकिस्मती बनी जिन्दगी*
लक्ष्मीपुर। भीषण गर्मी और जंगल में आग लगने के कारण सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग लक्ष्मीपुर के जानवर अब भोजन व पानी की तलाश में रिहायशी इलाकों की ओर बढ़ रहे हैं।
ग्रामीणों के अनुसार जंगल में आग के चलते जानवरों के लिए न तो चारा बचा है और न ही पानी। ऐसे में दर्जनों नीलगाय ग्राम पंचायत धुसवां कला के सीवान में विचरण करती देखी गईं। ग्रामीणों में इससे दहशत का माहौल है। वन विभाग को चाहिए कि वह समय रहते जंगल के पोखरों में पानी की व्यवस्था कराए। जिससे जंगली जानवरों को आबादी क्षेत्र में न आना
पड़े और वे अपनी प्यास जंगल में ही बुझा सकें।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
