*फांसी पर चढ़वा दो उसको, मेरे को बचाना होगा बचा लूंगा : अधीक्षण अभियंता वाईपी सिंह*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*फांसी पर चढ़वा दो उसको, मेरे को बचाना होगा बचा लूंगा : अधीक्षण अभियंता वाईपी सिंह*
*हाईलाइट्स:*१ पत्रकार से 2 मिनट बात करने बाद आग बबूला हो गए साहब, खुलेआम दे दी धमकी
२.साहब ने बताया कि, उनके डिपार्टमेंट की मिटिंग चल रही है, उनके समस्त जेई और एक्सईएन आनलाईन मिटिंग में जुड़े थे, पर जेई से जब बात हुई तो उन्होंने बताया कि, किसी तरह की कोई मिटिंग नहीं चल रही थी।
३. अधीक्षक अभियंता इतने आग बबूला हो गए कि, पत्रकार द्वारा जानकारी प्राप्त करना उनके काम में बाधा नजर आने लगा
४. फोन पर ही साहब बोल गए कि, मेरे एक्सईएन ने फोन नहीं उठाया तो फांसी पर चढ़वा दो उसको, मेरे को बचाना होगा, बचा लूंगा
महराजगंज: आपको बता दें कि, मौसम के अचानक करवट लेने व आधी – तूफान चलने से जिले के कई जगहों पर विद्युत आपूर्ति बाधित है गर्मी और उमस के मद्देनजर लोगों में बिजली कब आएगी को लेकर काफी इंतजार है। इसी समस्या को जानने के लिए निर्वाण टाइम दैनिक समाचारपत्र और न्यूज़ एंटी करप्शन भारत के प्रदेश प्रभारी के पत्रकार राकेश त्रिपाठी ने क्षेत्र के जेई व एक्सईएन से संपर्क करने की बार कोशिश की पर फोन नहीं उठा।
आखिरकार लोगों की समस्या व जानकारी के लिए उन्होंने विद्युत अधीक्षण अभियंता महराजगंज वाईपी सिंह से फोन के माध्यम से संपर्क किया और साहब से सारी समस्याएं बताई, समस्या समाधान तो दूर की बात है साहब 2 मिनट बात करने और समस्या सुनने के बाद आग- बबूला हो गए, पत्रकार द्वारा जानकारी प्राप्त करना उनको स्वयं के कार्यों में बाधा नजर आने लगा। साहब को देश के चौथे स्तम्भ में समस्या सुनने व जानकारी अवगत कराने में स्वयं के कार्यों में बाधा नजर आने लगा। अंत में साहब ने यह भी कह डाला कि, मेरा एक्सईएन फोन नहीं उठाया फांसी पर चढ़वा दो उसको, मेरे को बचाना होगा बचा लूंगा।
आखिरकार ये विद्युत विभाग की कैसी तानाशाही चल रही है कि, पत्रकार द्वारा फोन से जानकारी लेने में भी विभाग को दिक्कत उत्पन्न हो रही है और पत्रकार को उल्टा धमकी भी दी जा रही है।
आखिर भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19(1)(A) के तहत प्रदत्त “प्रेस की स्वतन्त्रता” किस काम के लिए बना है कि अब पत्रकार विभाग से समस्याओं को अवगत कराकर जानकारी भी न प्राप्त कर सकें। आखिर ये विद्युत विभाग की कैसी तानाशाही चल रही है?
जेई और एक्सईएन से जानकारी तो दूर की बात है, जिले के विद्युत विभाग के सबसे बड़े अधिकारी अधीक्षण अभियंता का ये हाल है, जो पत्रकार को फोन पर ही खुलेआम धमकी व चुनौती दे रहे हैं।
वहीं विभाग की कब और कैसी आनलाईन मिटिंग चल रही थी इसकी गोपनीय पुष्टि फोन के माध्यम से एरिया के जेई अच्छेलाल से ली गई तो उन्होंने बताया कि, किसी तरह की कोई मिटिंग नहीं चल रही थी।
विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता के ऐसे वार्तालाप व व्यवहार से पत्रकारों में काफी आक्रोश है। उन्होंने जिलाधिकारी महराजगंज से यह अपील की है कि, उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर विधिक कार्यवाही किया जाए।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
