*खबर का जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान, अधीक्षण अभियंता वाईपी सिंह को फटकार*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*खबर का जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान, अधीक्षण अभियंता वाईपी सिंह को फटकार*
*१. हाइलाइट्स*
*ट्विटर (एक्स हैंडल) पर वायरल खबर का जिलाधिकारी ने तुरंत संज्ञान लिया*
*२. अधीक्षण अभियंता वाईपी सिंह द्वारा पत्रकारों से ऐसे व्यवहार व उनका फोन न उठाने के प्रति डीएम ने नाराजगी जताते हुए लगाई फटकार*
महराजगंज: आपको बता दें कि विगत् 29 अप्रैल को निर्वाण टाईम्स दैनिक समाचारपत्र के पत्रकार राकेश त्रिपाठी द्वारा अधीक्षण अभियंता वाईपी सिंह से कुछ समस्याओं और जानकारी प्राप्त करने के लिए फोन से संपर्क किया गया था साहब 2 मिनट बात करने के बाद आग-बबूला हो गए थे। और पत्रकार को धमकी भरी खरी-खोटी भी बोल गए।
साहब का कहना था कि, “मेरा एक्सईएन फोन नहीं उठाया फांसी पर चढ़वा दो उसको, मेरे को बचाना होगा बचा लूंगा”।
साहब के ऐसे वार्तालाप से पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त हो गया तथा निर्वाण टाईम्स दैनिक समाचारपत्र व यूपी टाइम्स लाइव चैनल न्यूज एंटी करप्शन भारत में 30 अप्रैल के संकलन में समस्त घटनाएं प्रकाशित हुई थी तथा जिलाधिकारी महराजगंज समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व यूपीपीसीएल उत्तर प्रदेश को भी टैग किया गया था।
उक्त प्रकरण को जिलाधिकारी ने संज्ञान में लिया तथा पत्रकार से ऐसा वर्ताव करने व पत्रकारों का फोन न उठाने के प्रति नाराजगी जताते हुए अधीक्षण अभियंता वाईपी सिंह को फटकार लगाई। अधीक्षण अभियंता वाईपी सिंह द्वारा पत्रकारों का एक अलग ग्रुप तैयार किया गया तथा उक्त समस्त सूचनायें उस ग्रुप में सूचनार्थ करने का आश्वासन भी दिया गया।।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
