*यूपी को कल मिलेंगे 34 डिप्टी एसपी,गौरव उपाध्याय चुने गये सर्वोत्तम*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*यूपी को कल मिलेंगे 34 डिप्टी एसपी,गौरव उपाध्याय चुने गये सर्वोत्तम*
(प्रदेश प्रभारी राकेश त्रिपाठी)
प्रदेश को छह जून को 34 डिप्टी एसपी और मिल जाएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त इन डिप्टी एसपी में सुल्तानपुर जिले के तहसील जयसिंहपुर क्षेत्र के गांव रामनाथपुर निवासी गौरव उपाध्याय सर्वांग सर्वोत्तम चुने गए हैं। महाराजगंज निवासी आकांक्षा गौतम इनडोर और गाजियाबाद के अवनीश कुमार सिंह आउट डोर टापर बने हैं।एडीजी ने बताया कि प्रशिक्षण ले रहे सभी 34 डिप्टी एसपी को साइबर अपराध रोकने के लिए एक्सपर्ट किया गया है। इन्हें बताया गया है कि किस तरह साइबर अपराधी अपराध कर रहे हैं।सभी डिप्टी एसपी छह जून को पासिंग आउट परेड में हिस्सा लेंगे। सात को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मिलेंगे। पुलिस अकादमी में पासिंग आउट परेड की डीजी ट्रेनिंग दीक्षांत सलामी लेंगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
