*अपर निदेशक नगर निकाय डॉ असलम अंसारी ने की समीक्षा बैठक*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*अपर निदेशक नगर निकाय डॉ असलम अंसारी ने की समीक्षा बैठक*
त्यौहारों के मद्देनजर साफ सफाई, पेयजल, प्रकाश सहित बुनियादी सुविधा सुनिश्चित करें नगर निकाय: अपर निदेशक
महराजगंज, 05 जून 2025, अपर निदेशक नगर निकाय
डॉ असलम अंसारी द्वारा नगर पालिका परिषद महराजगंज में नगर विकास विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई।
अपर निदेशक ने त्यौहारों, विभिन्न महत्वपूर्ण दिवसों के मद्देनजर नगर निकायों में साफ सफाई, पेयजल, प्रकाश सहित बुनियादी सुविधाओ को सुनिश्चित करने के दिए निर्देश दिए।
गुरुवार को नगरपालिका परिषद महराजगंज पहुंचे अपर निदेशक डॉ अंसारी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वेस्ट टू वंडर पार्क में स्वयं सहायता समूह की सदस्याओं के साथ पौधरोपण किया और स्वच्छता और स्वच्छ पर्यावरण के लिए प्रदूषण मुक्त वातावरण विकसित करने के लिए जागरूकता की अपील की। उन्होंने बलिया छठ घाट पर गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा आरती कर सबके उत्कर्ष की कामना की। इसके बाद अपर निदेशक अंसारी ने नगरपालिका महराजगंज कार्यालय में जनपद के सभी अधिशासी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। आगामी त्यौहार, विश्व पर्यावरण दिवस, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, नाला नाली सफाई अभियान सहित छः बिंदुओं पर चर्चा की। पूर्व की कार्य योजनाओं के बारे में अधिशासी अधिकारियों से जानकारी ली तथा स्वास्थ्य व स्वच्छता, जन जागरूकता, पेयजल आपूर्ति, पथ प्रकाश, नाला सफाई कार्य योजना, नाला सफाई कार्य योजना, पेयजल आपूर्ति आदि कार्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिएl
समीक्षा बैठक में एसडीएम सदर रमेश कुमार, एसडीएम विजय यादव, ईओ नगर पालिका परिषद महराजगंज आलोक कुमार सहित समस्त ईओ और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
