*पूर्व विधायक मुन्ना सिंह के गतिविधियों और उनके अबैध संपत्तियों की हो जांच –नरसिह पाण्डेय*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*पूर्व विधायक मुन्ना सिंह के गतिविधियों और उनके अबैध संपत्तियों की हो जांच –नरसिह पाण्डेय*
नौतनवा महाराजगंज। पूर्व विधायक मुन्ना सिंह उर्फ कौशल किशोर सिंह थाने के हिस्ट्रीशीटर है इनके ऊपर तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज है। नेपाल के तमाम असामाजिक तत्वों से इनके संबंध है। उक्त आरोप हिन्दू युवा वाहिनी पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व जिलापंचायत सदस्य नरसिंह पाण्डेय ने शनिवार को नौतनवा स्थिति अपने जनसंपर्क कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा उन्होंने यह भी कहा कि उनका मकान तथा जमीन सब थारूओं की संपत्तियों पर अवैध रूप से कब्जा कर अपना तथा अपने परिवार के लोगों का नाम विधि विरुद्ध ढंग से राजस्व अभिलेख में दर्ज कराया है इनके आतंक से गरीब आदमी इनके खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत नहीं कर पाता है। करीब 2 साल तक यह फरार रहे और नेपाल के भैरहवा कस्बे में स्थित एक चर्चित होटल में रहकर।अपनी गतिविधियों को अंजाम देते थे होटल का मालिक फखरुद्दीन जाली नोट का बहुत बड़ा कारोबारी रहा हैं जिससे इनका आज भी मधुर संबंध है। उनकी संदिग्ध गतिविधियों और अबैंध संपत्तियों की जांच कराएंगे।
महाराजगंज से सुभाष पटेल की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
