*दोनों पूर्व विधायक ने मेरे परिवार को बदनाम करने के लिए आपस में किया है गठबंधन –नरसिंह पाण्डेय*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*दोनों पूर्व विधायक ने मेरे परिवार को बदनाम करने के लिए आपस में किया है गठबंधन –नरसिंह पाण्डेय*
नौतनवा महाराजगंज। मेरा परिवार खुद की कमाई पर विश्वास रखता है किसी की नाजायज संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने का मेरे परिवार का कोई इतिहास नहीं है सिर्फ बदनाम करने के लिए दोनों गुंडे और माफियाओं ने आपस में गठबंधन किया है एक साजिश के तहत मेरे परिवार के खिलाफ शिकायती पत्र दिलवा रहे हैं उक्त बातें हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य नरसिंह पाण्डेय ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहीं उन्होंने यह भी कहा कि जिन संपत्तियों पर अवैध कब्जा दोनों गुंडे माफिया बता रहे हैं उन संपत्तियों का रजिस्ट्री बैनामा मेरे पास मौजूद है और बैनामे के समय से ही मेरा कब्जा चला आ रहा है हरदी डाली में जिस जमीन पर मेरे छोटे भाई का अवैध कब्जा गुंडे और माफिया बता रहे हैं और एक साजिश के तहत एक महिला से शिकायती पत्र दिलवा रहे हैं वह भूमि मेरे छोटे भाई के नाम से राजस्व अभिलेख में दर्ज है बैनामे से ली गई संपत्ति है उतने पर ही कब्जा है करीब दो वर्ष पूर्व उस पर मेरा मकान बना हुआ हैं। नैतिकता हो तो दोनों गुंडे और माफिया अपनी अवैध संपत्तियों को जनता के सामने सार्वजनिक करें। जेल से छूटने के बाद जनाधार खो चुके अमरमणि त्रिपाठी और उनके पुत्र पूर्व विधायक अमनमणि त्रिपाठी तथा पूर्व विधायक कुंवर कौशल सिंह मुन्ना सिंह आपस में गठबंधन कर चुके हैं और जनता को मूर्ख बना रहे हैं राजनीतिक लाभ के लिए एक साजिश के तहत क्षेत्र में दंगा फसाद कराकर अपने खोए हुए जनाधार को बढ़ाना चाहते है। जो संभव नहीं है जनता ने दोनों माफियाओं को पहले ही नकार दिया है । इन माफियाओं से मेरा परिवार घबराने वाला नहीं है डटकर करूंगा इनका मुकाबला।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
