*श्रीकृष्ण जन्म स्थान पर कोरिडोर बनाने की उठी मांग प्रधानमंत्री मोदी को लिखा खून से पत्र*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*श्रीकृष्ण जन्म स्थान पर कोरिडोर बनाने की उठी मांग प्रधानमंत्री मोदी को लिखा खून से पत्र*
(प्रदेश प्रभारी राकेश त्रिपाठी)
श्रीकृष्ण जन्म स्थान पर कोरिडोर बनाने की उठी मांग प्रधानमंत्री मोदी को लिखा खून से पत्र, संतों ने किया समर्थन मथुरा श्री कृष्ण जन्म स्थान मुक्ति के लिए कई वर्ष पहले भोजन त्यागने वाले पंडित दिनेश फलाहारी महाराज ने आज प्रधानमंत्री मोदी जी को अपने खून से पत्र लिखा है और मांग की है कि आप लोकसभा में एक नया विधेयक पास करा कर श्री कृष्णा स्थान से मुगल शासको के अवैध अतिक्रमण को हटाने की कृपा करें,उन्होंने कहा कि मुसलमानों के लिए कांग्रेस सरकार पूजा स्थल अधिनियम उन्नीस सो इक्कनावे मे लाई थे इस काले कानून की बजह से कांग्रेस का सडयंत्र सफल रहा और आज भी मुगलों का वहां अवैध कब्जा बरकरार है. लेकिन आप सो करोड़ सनातनियों के गौरव हैं,आपको भी सनातनियों के हित के लिए एक नया विधेयक लोकसभा में लाना चाहिए और वरशिप एक्ट उन्नीस सो इक्कनवे में संशोधन करना चाहिए और नया विधेयक, नया कानून बना कर, आप श्री कृष्ण जन्म स्थान पर 13.37 एकड़ में,भव्य और दिव्य कोरिडोर बना सकते हैं. आप हिंदुओं के हृदय सम्राट हैं. आपने धारा तीन सो सत्तर हटाई,आपसे ही सनातनी हिंदुओं को उम्मीद है कि आप यह पुनीत कार्य आसानी से कर सकते हैं. स्वामी उमेश जी महाराज ने कहा कि आप दिव्य महापुरुष हैं, आपने यदि कृष्ण जन्म भूमि का कोरिडोर बना दिया तो सभी संत आपके आशीर्वाद देंगे. पूज्य संत महामंडलेश्वर रामदास महाराज जी ने कहा कि आपने कश्मीर में दिव्य काम किया है, आपने काशी, अयोध्या में बहुत अच्छा कार्य किया है, इसी प्रकार आप मथुरा वाला कोरिडोर का कार्य कर देंगे तो सभी सनातनी हिंदूओं के घर में दीपावली जैसा उत्सव मनेगा. प्रदेश अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण का मूल गर्भ गृह स्थान आजाद होना चाहिए.श्री कृष्ण जन्म भूमि का केस के पक्षकार दिनेश फलाहारी ने यह पत्र प्रधानमंत्री मोदी जी एक्स अकॉउंट पर ट्वीट किया है

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
