*जिलाधिकारी ने की सड़क सुरक्षा की बैठक।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जिलाधिकारी ने की सड़क सुरक्षा की बैठक।*
*दुर्घटनाओं को रोकने हेतु कार्यवाही करने के दिए निर्देश।*
*महत्वपूर्ण स्थलों पर लगाएं साइनेज: जिलाधिकारी*
महराजगंज, 09 जून 2025, जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आज सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने मई माह में हुई दुघटनाओं की जानकारी ली। ट्रैफिक इंस्पेक्टर द्वारा अवगत कराया गया कि मई माह में कुल 55 दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 43 लोगों ने अपनी जान गंवाई। इसी प्रकार जनवरी से मई में 242 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिसमें 169 लोगों की जान गई है। जिलाधिकारी ने विगत वर्ष की तुलना में सड़क दुर्घटना में वृद्धि पर चिंता व्यक्त करते हुए सड़क दुर्घटना रोकने हेतु आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करने और उन स्पॉट पर दुर्घटना रोकने हेतु आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा कि पीडब्ल्यूडी महत्वपूर्ण स्थलों, बाजारों आदि में सड़कों पर साइनेज लगवाए। मुख्य मार्ग पर जुड़ने वाली सड़कों पर रंबल स्ट्रिप लगवाने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग और यातायात पुलिस को नशे में गाड़ी चलाने वालों, ओवरस्पीडिंग करने वालों और गलत साइड से गाड़ी चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने डीआईओएस को माध्यमिक विद्यालयों में रोड सेफ्टी क्लब बनाने और क्लब की नियमित बैठक कराते हुए छात्र/छात्राओं में यातायात जागरूकता पैदा करने के लिए कहा। उन्होंने संबंधित तहसील के एसडीएम, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, एआरटीओ और यातायात पुलिस के प्रतिनिधि की एक समिति गठित करते हुए सड़क दुर्घटना में हुई मौतों के डेथ ऑडिट के लिए भी कहा।
जिलाधिकारी ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि सड़क दुर्घटनाओं को न्यूनतम किया जाए। सभी संबंधित विभाग सुनिश्चित करें कि उनकी शिथिलता के कारण कोई दुर्घटना न होने पाए।
बैठक में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, निर्माण खंड देवेंद्र मणि, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, प्रांतीय खंड आर.के. मिश्रा, एसडीएम सदर रमेश कुमार, डीआईओएस पी.के. शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
