*संतोष मद्धेशिया “वैश्य” ने कहा है कि – सेना के सम्मान में 14 जून को नगर पंचायत भलुअनी में, लगेगा रक्तदान शिविर*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
Location : *देवरिया*
State head : *शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”*
*Date : 13.Jun.025*
*संतोष मद्धेशिया “वैश्य” ने कहा है कि – सेना के सम्मान में 14 जून को नगर पंचायत भलुअनी में, लगेगा रक्तदान शिविर*
*विश्व रक्तदान दिवस पर जिले के युवा देंगे अपना रक्त*
हर वर्ष 14 जून को पूरी दुनिया में विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है । रक्त के अभाव में किसी की जान ना जाए इसलिए विश्व के रक्तदानी विशेषकर इस दिन जरूर रक्तदान करते हैं ।
सामाजिक संस्था निफा के जिलाध्यक्ष एवं स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी (यूथ ब्रिगेड) के संस्थापक एवं 22 बार रक्तदान कर चुके, सन्तोष मद्धेशिया “वैश्य” ने बताया कि – पहलगाम आतंकी घटना में मारे गए, निर्दोष देशवासियों की मौत का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने, ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में भारतीय सेना के शौर्य को सम्मान देते हुए, निफा एवं यूथ ब्रिगेड द्वारा विश्व रक्तदान दिवस यानी 14 जून के अवसर पर,
नगर पंचायत भलुअनी स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में, 18 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित कर, रक्तदानियों द्वारा अपना लहू सेना को समर्पित किया जाएगा
शिविर के मुख्य अतिथि रिटायर्ड कर्नल अरुण प्रकाश पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत चेयरमैन देवेश कुमार सहित अन्य अतिथियों द्वारा रक्तदानियों को प्रशस्तिपत्र व डोनर कार्ड प्रदान कर सम्मानित भी किया जाएगा
इस शिविर में रक्तदान करने के लिए जिले के विभिन्न स्थानों से युवाओं द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है
सन्तोष मद्धेशिया ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि – देश के लिए जान देने की बात करने के बजाय, इस शिविर में सेना के सम्मान में रक्तदान कर आप, थैलेसीमिया, एनीमिया, कैंसर, एड्स, हिमोफिलिया, किडनी डायलिसिस जैसी घातक बीमारियों, एवं लावारिस बीमार व्यक्तियों, कैदीयों एवं दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों की, अपने खून से जान बचाकर देश के लिए अपना योगदान देंगें जो एक देशभक्ति का नायाब उदाहरण होगा
उन्होंने इस शिविर में जिले के युवक एवं युवतियों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की आशा व्यक्त की है…

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
