*जिलाधिकारी ने किया निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण, दिए निर्देश।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जिलाधिकारी ने किया निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण, दिए निर्देश।*
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा आज धनेवा धनेई में निर्माणाधीन होमगार्ड कार्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने परियोजना प्रबन्धक यूपीसिडको से विस्तृत जानकारी ली। परियोजना प्रबन्धक द्वारा अवगत कराया गया कि परियोजना की लागत 335.90 लाख है। इसके अंतर्गत मुख्य भवन, गैराज, साईकिल स्टैण्ड, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, ड्रेन चहारदीवारी, डी०जी० सेट, सोलर पैनल आदि का निर्माण किया जाना है। उन्होंने बताया कि मुख्य भवन का कार्य प्रगति पर है एवं गैराज का प्लास्टर कार्य पूर्ण हो गया है। जिलाधिकारी ने भवन के लेआउट प्लान को देखा। कहा कि सुनिश्चित करें कि किसी दशा में हनी कांबिंग न हो। प्रयोग होने वाली सरिया को रेड ऑक्साइड से उपचारित करें। उन्होंने कार्यदाई संस्था को सभी कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, परियोजना प्रबन्धक यूपीसिडको, कमांडेंडसहित अन्य सम्बन्धित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
