*कृषि मंत्री ने सहकारी समितियों और निजी उर्वरक केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, जाना उर्वरक वितरण का हाल।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
* कृषि मंत्री ने सहकारी समितियों और निजी उर्वरक केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, जाना उर्वरक वितरण का हाल।*
महराजगंज, 18 अगस्त 2025,आज मा. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा सहकारी समितियों और निजी थोक व फुटकर उर्वरक दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
मा. मंत्री जी द्वारा सबसे पहले बी पैक्स लिमिटेड पकड़ी नौनिया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सचिव ने बताया कि आज समिति पर 529 बोरी यूरिया उपलब्ध है, जिसका वितरण टोकन जारी कर किया जा रहा है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान वितरण रजिस्टर आदि का अवलोकन किया। इससे पूर्व उन्होंने उर्वरक क्रय कर जा रहे कृषकों क्रमशः सुरेश और रमेशचन्द्र से वार्ता किया और उनसे यूरिया कीमत की जानकारी ली। किसानों द्वारा सही कीमत पर यूरिया प्राप्त होने की बात कही गई, जिस पर *माननीय मंत्री जी द्वारा संतोष व्यक्त करते हुए सचिव रामविवेक गुप्ता को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाने हेतु एआर कोआपरेटिव को निर्देश दिए गए।* मौके पर मौजूद कुछ और कृषकों से वार्ता की गयी। कृषकों द्वारा समिति की व्यवस्था पर संतुष्टि व्यक्त की गई।
इसके बाद उन्होंने बी पैक्स लिमिटेड परबेनी का निरीक्षण किया। समारी पर 500 बोरी यूरिया की उपलब्धता बताया गया। माननीय मंत्री जी द्वारा निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित महिला और पुरुष कृषकों से वार्ता कर यूरिया प्राप्त होने और कीमत की जानकारी ली गई। किसानों द्वारा 266.50 पर यूरिया प्राप्त होना बताया गया। माननीय मंत्री जी द्वारा समिति गोदाम और वितरण रजिस्टर का अवलोकन भी किया गया। वितरण रजिस्टर के आधार पर कृषक अजीत और इंद्रेश से वार्ता की गई। उनके द्वारा सही कीमत पर यूरिया मिलना बताया गया। समिति कार्मिकों को आवश्यक निर्देश देते हुए समुचित वितरण के निर्देश मा. मंत्री जी द्वारा दिया गया।
नौतनवा जाने के दौरान मा. कृषि मंत्री द्वारा रानीपुर बाजार में निजी उर्वरक विक्रय केंद्र सुधीर ट्रेडर्स का औचक निरीक्षण किया गया। वहां पर उनके द्वारा उपलब्ध स्टॉक और वितरण पंजिका का अवलोकन किया गया। मा. कृषि मंत्री ने मौजूद किसानों से ओवररेटिंग और टैगिंग के विषय में पूछताछ की। सभी किसानों ने उचित कीमत पर उर्वरक मिलने और जबरन टैगिंग न किए जाने की बात बताई।
अंत में माननीय कृषि मंत्री जी द्वारा मा. विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी जी के साथ बी पैक्स लिमिटेड महुअवा का निरीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित कृषकों से कीमत की जानकारी ली गयी। उनके द्वारा सही कीमत बताया गया। वितरण रजिस्टर के आधार पर दुर्गेश नामक कृषक से वार्ता की गई।
उससे पूर्व मा. कृषि मंत्री जी द्वारा 17 अगस्त की रात्रि मनीष ट्रेडिंग कंपनी का औचक निरीक्षण किया गया था। वहां उन्होंने स्टॉक की जांच करने अलावा रैंडम आधार पर लगभग 25 रिटेलर और 13 किसानों से फोन पर वार्ता कर उर्वरक वितरण की जानकारी ली गई। सभी ने उचित कीमत पर यूरिया प्राप्त होने और किसी प्रकार के टैगिंग न किए जाने की बात बताई। मा. कृषि मंत्री द्वारा इस पर प्रसन्नता व्यक्त की गई।
निरीक्षण के दौरान एआर कोऑपरेटिव सुनील गुप्ता, जिला कृषि अधिकारी एस.पी. सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
