*विंध्य इंडियन प्रेस सोशल क्लब ने 150 बच्चों को बांटा उपहार*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मिर्जापुर से आशीष कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
मिर्जापुर: 20अगस्त 25 **विंध्य इंडियन प्रेस सोशल क्लब ने 150 बच्चों को बांटा उपहार*
विंध्य इंडियन प्रेस सोशल क्लब द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में 150 बच्चों को पठन-पाठन सामग्री और फल का वितरण किया गया। यह नेक पहल प्रवासी भारतीय अनुराग पांडेय के सौजन्य से संभव हुई। कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश भाई पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर बच्चों को न केवल शैक्षिक संसाधन और पौष्टिक फल प्रदान किए गए, बल्कि उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणादायक मार्गदर्शन भी दिया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चों को एकत्रित किया गया और उन्हें एक अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा दी गई। उन्हें बड़ों का सम्मान करने, ईमानदारी के साथ अपने लक्ष्यों की ओर अग्रसर रहने और कठिनाइयों का सामना करने का साहस रखने की सलाह दी गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश भाई पटेल ने अपने संबोधन में बच्चों को पढ़ाई के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा, “शिक्षा ही वह आधार है, जो जीवन में सफलता और सम्मान दिलाती है। किसी भी समस्या से घबराएं नहीं, बल्कि उसका डटकर सामना करें।” उनके शब्दों ने बच्चों में नया उत्साह जगाया।
जिला अध्यक्ष रोहित गुरु त्रिपाठी ने अपने संबोधन में शिक्षा को समाज में परिवर्तन लाने का सबसे शक्तिशाली साधन बताया। उन्होंने बच्चों को नियमित पढ़ाई और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रवासी भारतीय अनुराग पांडेय ने अपने भावुक संबोधन में कहा, “छोटे बच्चों की मुस्कान में दुनिया की सारी खुशी समाई होती है। इन बच्चों का भविष्य उज्ज्वल करना हमारा कर्तव्य है।” उनके इस कथन ने उपस्थित सभी लोगों के दिलों को छू लिया और कार्यक्रम को और भी सार्थक बनाया।
कार्यक्रम में संतोष देव गिरी, जेपी पटेल, बसंत गुप्ता, शशि गुप्ता, शिवबली राजपूत, दीपक त्रिपाठी, बृजेश कुमार गोंड, गुफरान अहमद, निर्मल दुबे, शिवम मालवीय, अम्बुज द्विवेदी, सतीश सिंह, सेराज राईन, रविन्द्र जायसवाल, धर्मराज सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह आयोजन बच्चों के शैक्षिक और नैतिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। विंध्य इंडियन प्रेस सोशल क्लब की यह पहल बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
