*निर्वाचन के सम्बन्ध में राजैनैतिक दलों से विचार-विमर्श हेतु बैठक*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
मिर्जापुर: 3 सितंबर 25 *निर्वाचन के सम्बन्ध में राजैनैतिक दलों से विचार-विमर्श हेतु बैठक*
दिनांक – 03.09.2025 को पूर्वान्ह 11.00 बजे उप जिलाधिकारी सदर की अध्यक्षता में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष / मंत्री / प्रतिनिधियों के साथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों के सम्भाजन के पूर्व अनुभाग ( Section) के सृजन के सम्बन्ध में आयोजित बैठक का कार्यवृत्तः-
कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्र संख्या – 1013 / सी0ई0ओ0-4 दिनांक 27 अगस्त, 2025 के माध्यम से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों के सम्भाजन के पूर्व अनुभाग (Section) के सृजन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निम्न निर्देश दिये गये हैं:-
कोई भी परिवार विभाजित न हो और परिवार के सभी सदस्यों को एक ही अनुभाग तथा एक ही स्थान पर रखा जाये ।
एक ही इमारत में रहने वाले मतदाताओं को एक ही भाग में रखा जाये ।
यथा सम्भव एक गली में रहने वाले मतदाताओं को एक ही भाग में रखा जाये ।
मतदाताओं को मतदेय स्थलों में इस प्रकार रखा जाये कि किसी मतदाता को 02 कि०मी० से अधिक दूरी तय न करनी पड़े और किसी प्राकृतिक बाधा को पार करने की आवश्यकता न हो ।
मैनुअल ऑन इलेक्टोरल रोल में अनुभाग की निम्नवत् परिभाषा दी गयी है:-
” अनुभाग मतदेय स्थल के भीतर एक स्पष्ट रूप से पहचान वाला क्षेत्र होता है। यह इलाके एवं क्षेत्र के विवरण को दर्शाता है। यह निवास स्थान के वितरण, भौगोलिक स्थलों, सड़कों के एलाइनमेंट एवं नेटवर्क प्राकृतिक अवरोधों आदि को ध्यान में रखते हुए निर्धारित किया जाता है। एक अनुभाग में मतदाताओं की कोई निश्चित संख्या नहीं होती है। यह 50 से 100 के बीच कहीं भी हो सकता है।
मतदेय स्थलों में अनुभाग ( Section) के सृजन हेतु ईआरओ, बीएलओ के छोटे-छोटे समूहों के साथ टेबल टाप एक्सरसाइज एवं राजैनैतिक दलों से विचार-विमर्श कर मतदेय स्थलों के अन्दर अधिक से अधिक अनुभागों का सृजन किये जाने के निर्देश दिये गये हैं । तत्क्रम में आज दिनांक 03. 09.2025 को पूर्वान्ह 11.00 बजे उप जिलाधिकारी, सदर / नि०र०अ०, 397 – मझवां महोदय के अध्यक्षता में तहसील सभागार के कक्ष में बैठक आयोजित की गयी । उक्त बैठक में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों के सम्भाजन के पूर्व अनुभाग (Section) के सृजन हेतु राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से व्यापक चर्चा की गयी एवं अनुरोध किया गया कि यदि को उपरोक्त के सम्बन्ध में आप लोगों का कोई सुझाव / प्रस्ताव हो तो आप उपलब्ध कराने हेतु अगवत कराया गया। बैठक में निम्नानुसार राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
